मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव सैकड़ों थापियां दुल्हनों को तोहफे में दे रहे हैं. उनका कहना है कि लड़कियां शराबी और मार-पिटाई करने वाले अपने पतियों से बचने के लिए ये थापी हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं.
शनिवार को एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में करीब 700 थापियां बांटी गईं. लगभग एक फुट लंबी इस थापी पर लिखा है: शराबियों के सुटारा हेतु भेंट.
भार्गव ने दुल्हनों ने कहा कि अपने पतियों के साथ पहले बातचीत करें लेकिन वे बात ना सुनें तो फिर मोगरी से बात करें.
भार्गव ने एएफपी को बताया कि वह ग्रामीण महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा की ओर ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मकसद महिलाओं को हिंसा के लिए उकसाना नहीं है. यह मोगरी उन्हें हिंसा से बचाने के लिए है. महिलाएं कहती हैं कि शराब पीने के बाद उनके पति हिंसक हो जाते हैं. वे उनके बचाए पैसे छीन लेते हैं और उसे शराब पर उड़ा देते हैं."
मंत्रीजी ने करीब 10 हजार मोगरियों का ऑर्डर दे रखा है. ये सभी दुल्हनों में बांटी जाएंगी.
भारत की सारी मजेदार खबरें मिलेंगी हमारे फेसबुक पेज पर. लाइक करें.
If you’re seeking support related to domestic violence, you can call Lifeline on 13 11 14 or Mens Line Australia on 1300 78 99 78.
