चैनल 32 पर आ रहा है SBS World Movies

18 जून के बाद कैसे देखें SBS VICELAND

SBS Viceland HD logo

SBS VICELAND is available in HD on free-to-air channel 31. Source: SBS

चैनल 32 पर SBS VICELAND देखने वाले दर्शकों को 18 जून 2019 से चैनल 31 पर जाना होगा.

यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि चैनल 32 पर अब SBS WORLD MOVIES प्रसारित होगा. 1 जुलाई 2019 से SBS WORLD MOVIES चैनल 32 पर ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के लिए एचडी क्वॉलिटी में उपलब्ध होगा, वह भी मुफ्त.

क्या है SBS WORLD MOVIES?

1 जुलाई 2019 से चैनल 32 पर शुरू हो SBS WORLD MOVIES 24 घंटे चलने वाला चैनल है जो दुनिया भर की बेहतरीन फिल्में प्रसारित करेगा. एसबीएस पिछले 25 साल से विविध अंतरराष्ट्रीय फिल्में ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है. SBS WORLD MOVIES उसी विरासत को आगे बढ़ाएगा. इस चैनल पर यूरोप की कलात्मक फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों तक और रोमांटिक हास्य फिल्मों से लेकर ऐनिमेशन तक हर तरह का सिनेमा उपलब्ध होगा. SBS WORLD MOVIES पर आप अवॉर्ड्स जीतने वाली अपनी पसंदीदा फिल्मों से लेकर नई रिलीज हुई फिल्मों तक सब कुछ देख पाएंगे. और इनमें से लगभग आधी फिल्मों में अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं के सबटाइटल्स भी होंगे.

चैनल 32 पर आने वाले SBS VICELAND का क्या होगा?

SBS VICELAND अब तक चैनल 31 और 32 दोनों पर उपलब्ध रहा है. चैनल 32 पर इसका प्रसारण एचडी में होता था. लेकिन मंगलवार 18 जून 2019 से चैनल 32 पर SBS VICELAND नहीं दिखाई देगा. हालांकि चैनल 31 पर इसका प्रसारण पहले की तरह जारी रहेगा. तो जो दर्शक अब तक चैनल 32 पर SBS VICELAND देखते रहे हैं, उन्हें चैनल 31 पर जाना होगा. इसके अलावा SBS On Demand पर तो सारे कार्यक्रम देखे ही जा सकते हैं.

सोमवार 1 जुलाई 2019 से चैनल 32 (जो अब तक SBS VICELAND SD था) SBS World Movies बन जाएगा.

क्या SBS किसी चैनल या सेवा की कटौती कर रहा है?

एसबीएस कोई चैनल या सेवा बंद नहीं कर रहा है. चैनल 32 पर SBS World Movies के मुफ्त प्रसारण के साथ हम तो ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के लिए और ज्यादा विकल्प ला रहे हैं. मौजूदा सेवाएं जस की तस जारी रहेंगी.

मैं SBS VICELAND कहां देखूं?

SBS VICELAND पहले की तरह चैनल 31 पर प्रसारित होता रहेगा. और सारे कार्यक्रम SBS On Demand पर भी उपलब्ध होंगे.

चैनल 31 एक एचडी चैनल है और कुछ दर्शकों को इस पर कार्यक्रम देखने के लिए अपने टीवी में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अगर आपका टीवी HD MPEG-4 नहीं दिखाता है तो आप SBS VICELAND के कार्यक्रम SBS On Demand पर देख सकते हैं.

मैं SBS World Movies के लिए रीट्यून कैसे करूं?

अगर आपको अपना टीवी रीट्यून करने की जरूरत पड़ती है तो बड़ी आसानी से कर सकते हैं. हालांकि यह तरीका किसी खास टीवी, ब्रैंड या मॉडल के लिए नहीं हैं. हो सकता है किसी टीवी में इन स्टेप्स का नाम कुछ और हो.

ऐसा करें:

1. अपने रिमोट में Menu या Home बटन दबाएं.

2. Digtal Auto Tuning या Digital Channel Search के विकल्प पर जाएं.

3. Start या Search चुनें. इसके बाद कुछ मिनट में रीट्यूनिंग हो जानी चाहिए.

अगर आपको किसी तरह का संदेह है तो अपने टीवी के यूजर मैन्युअल को देखें या टीवी बनाने वाली कंपनी के संपर्क करें.

अगर आपको किसी तरह की मदद चाहिए तो आप कार्यदिवसों पर 1800 500 727 पर SBS को कॉल भी कर सकते हैं.


Share

4 min read

Published

Updated


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand