बीते गुरुवार जब यह दंपती जब मेलबर्न से चेन्नै पहुंचा, तो उनका छह महीने के बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं थी.
भारतीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इंटरनैशनल टर्मिनल पर बच्चे को क्लीनिक में ले जाया गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी.
हिंदुस्तान टाइम्स अखबार ने लिखा है कि गुरुवार को करीब आधी रात के वक्त विमान चेन्नै पहुंचा था. तब बच्चे की मां उसे लिए हुई थी और उसे लगा कि बच्चा सो रहा है.
इमिग्रेशन आदि की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब मां ने उस बच्चे को उठाने की कोशिश की तो उसमें कोई हरकत नहीं थी.
अखबार के मुताबिक माता-पिता ने बताया कि बच्चा स्वस्थ था और 13 घंटे की यात्रा के दौरान हंसता खेलता रहा था.
एयरपोर्ट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
द हिंदू अखबार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है, "पोस्ट मॉर्टम के बाद बच्चे के शव को माता-पिता को सौंप दिया गया है. हमने एक धारा 174 के तहत अप्राकृतिक कारणों से मौत का मामला दर्ज किया है."
