कोविड-19 अपडेट: ओमीक्रॉन की रोकथाम को लेकर वृद्ध देखभाल सेवाओं के मंत्री से होंगे सवाल-जबाव

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 2 फरवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Minister for Aged Care Services Richard Colbeck during Question Time in the Senate chamber at Parliament House in Canberra, Wednesday, June 16, 2021.

Minister for Aged Care Services Richard Colbeck during Question Time in the Senate chamber at Parliament House in Canberra, Wednesday, June 16, 2021. Source: AAP

वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई और वृद्ध देखभाल सेवाओं के मंत्री रिचर्ड कोलबेक को सीनेट की कोविड-19 जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। श्री कोलबेक फेडरल सरकार द्वारा ओमीक्रॉन संस्करण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे। समिति उनसे रैपिड एंटीजन टेस्ट किट और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट- PPE) की कमी और बूस्टर डोज अभियान में हुई कतिथ देरी के बारे में सवाल कर सकती है।

वर्तमान कोविड-19 प्रकोप की वजह से वृद्ध देखभाल केन्द्रों में अभी तक 566 लोगों की जान जा चुकी है।

न्यू साउथ वेल्स में कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्ध देखभाल निवासियों की संख्या 11,000 है। जबकि 10 में से एक निवासी को ही अभी तक बूस्टर डोज मिली है।

प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन की उनके सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की आलोचना हुई है। श्री मॉरिसन ने इन गलतियों को माना, पर माफी मांगने से अपने आप को बचा लिया।

थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से अपील को है वह रैपिड एंटीजन टेस्ट के 10-30 मिनट पहले खाना, पीना, धूम्रपान, दांतों को ब्रश और चबाने वाली गम का इस्तेमाल न करें। इस से नतीजे गलत आ सकते हैं।

साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स में ओमीक्रॉन प्रकोप के चलते वैकल्पिक सर्जरी पर रोक लगा दी गई थी। अगले सप्ताह से वैकल्पिक सर्जरी को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा।

विक्टोरिया में गैर-अत्यावश्यक वैकल्पिक सर्जरी अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है, हालांकि नर्सें इसका विरोध कर रही हैं।

सुनामी प्रभावित टोंगा में दो दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा। यह निर्णय दो सकारात्मक कोरोना वायरस मामलों की पहचान के बाद लिया गया है। कोरोना वायरस का अंतिम मामला पिछले साल अक्टूबर में रिपोर्ट किया गया था। नए मामलों को ऑस्ट्रेलिया द्वारा चलाए जा रहे सहायता अभियान के साथ जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।


 

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में 11,807 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 2,622 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 170 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में 27 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

विक्टोरिया में 25 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 14,553 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 768 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 99 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।

क्वींसलैंड में 9,630 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 763 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 49 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में आज 16 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में आज 1266 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब भी 273 है और गहन चिकित्सा केंद्र में 22 मरीज भर्ती है। राज्य में तीन मौतें दर्ज की गई हैं।

तस्मानिया ने 666 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। 13 लोग अस्पताल में हैं और दो व्यक्ति गहन देखभाल में देखभाल पा रहे हैं राज्य में कोई मौत दर्ज नही की गई है।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में एक मृत्यु दर्ज की गई है। 233 लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और इनमें 21 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। राज्य में कोविड के 1,723 मामले सामने आए हैं।


 

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी

 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

 


Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
कोविड-19 अपडेट: ओमीक्रॉन की रोकथाम को लेकर वृद्ध देखभाल सेवाओं के मंत्री से होंगे सवाल-जबाव | SBS Hindi