ऑस्ट्रेलिया ने कम से कम 59 कोविड मरीज़ों की जान गई, जिसमें न्यू साउथ वेल्स के 21, क्वींसलैंड के 9 और विक्टोरिया के 22 मरीज़ शामिल हैं। इसके अलावा, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी 5 मौतों की सूचना दी।
ऑस्ट्रेलिया में नए कोविड मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों की नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें here.
ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने सिफारिश की है कि 12-15 आयु वर्ग के सभी लोगों को आठ सप्ताह के अंतराल पर वैक्सीन की दो खुराक दी जाए।
ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को फ्लू शॉट लेने की सलाह भी दे रहा है। आपको बता दें कि सभी कोविड टीके एक ही दिन, फ्लू के टीके के साथ दिए जा सकते हैं।
कोविड के टीके साउथ ऑस्ट्रेलिया के छह प्राथमिक स्कूलों में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि 29 देशों से 1,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं और इन देशों में अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। डब्ल्यूएचओ प्रभावित देशों से प्रकोप को नियंत्रित करने और आगे प्रसार को रोकने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह भी कर रहा है।
अपनी भाषा में कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। COVID-19 vaccines in your language
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
ACT New South Wales Northern Territory Queensland
South Australia Tasmania Victoria Western Australia
रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें
ACT New South Wales Northern Territory Queensland
South Australia Tasmania Victoria Western Australia
आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें Find out what you can and can't
किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें check the latest travel requirements and advisories
यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें check what your options are
कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें COVID-19 jargon in your language
अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं।
अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये SBS Coronavirus portal पर जाएं।
