कोविड-19 अपडेट: ऑस्ट्रेलिया में आज से छात्रों और कुशल श्रमिकों की वापसी शुरू, विक्टोरिया ने भी दी प्रतिबंधों में राहत

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 15 दिसंबर 2021 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

People arrive at Hobart Airport in Hobart, Wednesday, December 15, 2021. Tasmania has reopened to all fully-vaccinated travellers from mainland states and territories. (AAP Image/Rob Blakers) NO ARCHIVING

People arrive at Hobart Airport in Hobart, Wednesday, December 15, 2021. Source: AAP

कोरोना महामारी की शुरुवात के लगभग दो साल के बाद से आज ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं छात्रों और कुशल श्रमिकों के लिए फिर से खुल गई हैं। अब टीके की दोनों खुराक लगवा चुके अस्थायी निवासियों को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए सरकार से विशेष इजाज़त लेने की आवश्यकता नहीं है।

तस्मानिया ने भी लगभग 22 महीनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के बाकी हिस्सों के साथ अपनी सीमाओं को खोलने का फैसला लिया है।

विक्टोरिया ने अपने पब्लिक हेल्थ आर्डर यानी सार्वजनिक स्वास्थ्य आदेश में बदलाव किए हैं। अब राज्य के निवासियों को गैर-आवश्यक खुदरा, शादियों, अंत्येष्टि और अचल संपत्ति से जुड़ी सेवाओं का उपयोग करने के लिए टीके की दोनों खुराक लगवाना जरूरी नहीं है।

न्यू साउथ वेल्स में दैनिक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल राज्य में 1,360 नए मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में टीकारहित लोगों को खरीददारी और मेलजोल में छूट के बाद से कोरोना वायरस मामलों के और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

न्यू साउथ वेल्स शासन ने ओमीक्रॉन वैरिएंट के 25 मामलों की पुष्टि की है, जिससे इस संस्करण से जुड़े कुल मामलों की संख्या अब 110 हो गई है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स द्वारा की गई वैज्ञानिक मॉडलिंग का हवाला देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हेजार्ड ने कहा कि राज्य में जनवरी के अंत तक 25,000 के करीब दैनिक मामलें दर्ज़ किए जा सकते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि ओमीक्रॉन इस दर से फैल रहा है, जैसा "हमने किसी भी पिछले संस्करण के साथ नहीं देखा है"।

ओमीक्रॉन के संभावित दुष्प्रभावों पर किए गए एक शोध के मुताबिक, फाइज़र दवा की दो खुराकों ने साउथ अफ्रीका में पिछले कुछ हफ़्तों में 70 प्रतिशत तक अस्पताल में भर्तियां रोकने में सुरक्षा प्रदान की है।


 

कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने 1,405 स्थानीय रूप से अधिग्रहित मामले और तीन मृत्यु दर्ज की।
न्यू साउथ वेल्स ने 1,306 स्थानीय कोरोना मामले और एक मृत्यु दर्ज की।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में सात नए मामले सामने आए।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी

 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

 





 

Share

Published

Updated


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand