- ऑस्ट्रेलिया में अब 90 प्रतिशत पात्र जनता को पूर्ण टीकाकरण प्राप्त हो चुका है।
- न्यू साउथ वेल्स में 63 नए ओमीक्रॉन मामले सामने आये हैं। राज्य ने आज अपने सर्वाधिक मामले दर्ज किये हैं।
- प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश को 90 प्रतिशत टीकाकरण पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है।
- न्यू साउथ वेल्स में ऊंची संक्रामकता दर के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में आगंतुकों के आने पर रोक लगी।
- उपनगरीय ब्रिस्बेन में एक एज्ड केयर व्यवस्था में एक आगंतुक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद व्यवस्था में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया है।
- क्वींसलैंड में रिटेल व्यवस्था, टैक्सी, राइडशेयरिंग और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्थाओं में कल 18 दिसंबर से मास्क फिर अनिवार्य कर दिए गए हैं।
- आगामी 28 दिसंबर से साउथ ऑस्ट्रेलिया में घर में लोगों के एकत्रित होने और बाहर खड़े होकर खाने पर सघनता नियम लागू नहीं होंगे। राज्य में अंतराष्ट्रीय संगरोध समयावधि को भी घटा कर 72 घंटे कर दिया जायेगा।
कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने आज 1,510 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और सात मृत्यु दर्ज की।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 2,213 स्थानीय कोरोना मामले और सात मृत्यु दर्ज की।
क्वींसलैंड में आज 20 मामले सामने आये हैं, जिनमें से पांच ओमीक्रॉन संक्रमण हैं।
साउथ ऑस्ट्रेलिया में 64 और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 20 मामले सामने आये हैं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये sbs.com.au/coronavirus पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये NSW, Victoria, Queensland, Western Australia, South Australia, Northern Territory, ACT, Tasmania. पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये COVID-19 vaccine in your language पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी