कोविड-19 अपडेट: ऑस्ट्रेलिया अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलने के लक्ष्य पर, क्वींसलैंड ने आज राज्य की सीमाएँ खोली

Sydney to Brisbane Domestic Airport, Brisbane

Tom Underhill (left) is reunited with family as he arrives from Sydney to Brisbane Domestic Airport as Queensland opens hard borders after 229 days. Source: AAP Image/Jono Searle

  • फ़ेडरल स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट का कहना है कि 15 दिसंबर को देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलना का लक्ष्य ट्रैक पर है।
  • क्वींसलैंड ने लगभग पांच महीनों के बाद न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के साथ अपनी सीमाएं खोल दी हैं जिससे सैकड़ों परिवार फिर से जुड़ गए हैं।
  • कोविड के टीकों के बीच के अंतर को छह महीने से घटाकर पांच महीने करने के निर्णय लिया गया है। इससे अन्य 1.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई लोग अब अपना कोविड बूस्टर शॉट प्राप्त करने के योग्य हैं। ए टी ए जी आई ने फाइजर के अलावा मोडर्ना वैक्सीन को बूस्टर शॉट के रूप में इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है।
  • फ़ेडरल स्वास्थ्य सचिव ब्रेंडन मर्फी का कहना है कि ओमिक्रॉन संस्करण ने बूस्टर टीकाकरण को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।
  • न्यूकैसल में आर्गाइल हाउस नाइट क्लब का क्लस्टर बढ़कर 84 हो गया है और लगभग 700 लोगों को करीबी संपर्क माना जा रहा है। यह भी संभावना है कि इनमें से कुछ मामले ओमिक्रॉन संक्रमण से जुड़े हैं।
  • न्यू साउथ वेल्स ने कल रात से ओमिक्रॉन संक्रमण से जुड़े नौ मामले दर्ज किए हैं।

कोविड-19 आंकड़ें:

विक्टोरिया ने 1,290 स्थानीय रूप से अधिग्रहित मामले और दो मृत्यु दर्ज की।

न्यू साउथ वेल्स ने 536 स्थानीय कोरोना वायरस मामले दर्ज किये है।

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में तीन और क्वींसलैंड में एक मामला सामने आया है ।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


संगरोध और राज्यों में प्रतिबंधों से  जुड़ी जानकारी यहाँ :

जानिए आप अपने राज्य या उपराज्य में क्या कर सकते हैं, क्या नहीं

यात्रा 

अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सूचना

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:

COVID-19 Vaccination Glossary
Appointment Reminder Tool


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 

Victoria 

Queensland 

South Australia 

ACT 

Western Australia 

Tasmania

Northern Territory 


Share

2 min read

Published

Updated

By SBS/ALC Content

Source: SBS




Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now