कोविड-19 अपडेट: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने दी आवश्यक कर्मचारियों के लिए एकांतवास नियमों में ढील

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 10 मार्च की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Pre school teacher helping children to put on shoes indoors in cloakroom at nursery, coronavirus concept.

Children from year 3 must wear a face mask while indoor in Western Australia. Source: Getty Images / Halfpoint Images

आज से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में स्कूली छात्रों और क्रिटिकल स्टाफ, यानि आवश्यक कर्मचारियों, के लिए एकांतवास नियमों में ढील दी जाएगी। अगर वह कोविड-19 मामलों के करीबी संपर्क हैं, तब भी वह काम या स्कूल लौट सकते हैं। पर उन्हें हर दिन रैपिड एंटीजन टेस्ट करना होगा और उसकी नकारात्मक रिपोर्ट पेश करनी होगी। 

आवश्यक कर्मियों की सूची में परिवहन, भोजन, सुपरमार्केट, खुदरा, पेट्रोल स्टेशन, कृषि, खनन, निर्माण, वृद्ध देखभाल और स्कूल में कार्यत लोगों को शामिल किया गया है।  

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री सू एलेरी ने माना कि इस निर्णय से संक्रमण में वृद्धि हो सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुष्टि की है कि कोविड-19 से जुड़े संक्रमणों और मौतों की संख्या घट रही है, केवल पश्चिमी प्रशांत राष्ट्रों में वृद्धि दर्ज की गई है । आंकड़ों से पता चलता है कि हांगकांग में मृत्यु दर पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। देश में 80 से अधिक उम्र की आधी आबादी ही टीकाकरण हुआ है। 87 प्रतिशत वृद्ध देखभाल सुविधाओं में कोविड-19 संक्रमण की सूचना मिली है।

नोवाक जोकोविच ने पुष्टि की है कि वह इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने टीका नहीं लगवाया है और वह अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकते हैं।


कोविड-19 आंकड़ें: 

न्यू साउथ वेल्स में 16,288 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 991 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 39 का गहन चिकित्सा केंद्र में ईलाज चल रहा है। राज्य में 4 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। 

विक्टोरिया में 8 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 7,779 कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 188 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 32 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।

तस्मानिया में 1,167 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या 16 है, जिनमें से 5 का गहन चिकित्सा केंद्र में ईलाज चल रहा है। 

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 37 लोग अस्पताल में हैं। 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में 4,535 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या 80 है। राज्य में 3 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।


अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं।  


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

South Australia  Tasmania   Victoria   Western Australia
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

Share

Published

Updated


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand