कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी : देश भर में गई 42 कोविड मरीज़ों की जान, न्यू साउथ वेल्स ने रैपिड एंटीजन टेस्ट को बनाया अनिवार्य

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 12 जनवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Paramedics tending to their ambulance outside St Vincent hospital in Melbourne.

Paramedics tending to their ambulance outside St Vincent hospital in Melbourne. Source: AAP

  • ऑस्ट्रेलिया ने महामारी का अपना सबसे घातक दिन दर्ज किया, जिसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में 42 नई मौतें हुईं।
  • न्यू साउथ वेल्स के निवासियों को अब सर्विस न्यू साउथ वेल्स ऐप के माध्यम से सकारात्मक रैपिड एंटीजन टेस्ट परिणामों की रिपोर्ट करना अब अनिवार्य है, और 19 जनवरी से सकारात्मक कोविड रीडिंग दर्ज न करने पर 1,000 डॉलर का जुर्माना देना होगा।
  • न्यू साउथ वेल्स में 21 मौतें दर्ज की गई जिसमें एक 30 साल का व्यक्ति भी शामिल है, साथ ही राज्य में 34,759 नए मामले दर्ज किए गए।
  • मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरी चैंट का कहना है किन्यू साउथ वेल्स के लगभग 90 प्रतिशत मामले ओमीक्रॉन के हैं।
  • विक्टोरिया ने 40,127 नए कोविड मामलों के साथ 21 मरीज़ों की मौत दर्ज हुई।
  • विक्टोरिया के अस्पतालों में वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 946 हो गई, जो पिछले दिन की तुलना में 85 अधिक है, इस वक़्त आईसीयू में 112 और वेंटिलेटर पर 31 लोग हैं।
  • क्वींसलैंड में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है, जिसमें 30 आईसीयू में हैं और 8 वेंटिलेटर पर।
  • व्यावसायिक क्षेत्रों में कोविड एकांतवास के नियमों में ढील देने के लिए और आपूर्ति सेवाओं पर ज़ोर देने के लिए, बुधवार को तत्काल स्वास्थ्य बैठकों का लम्बा दौर चला।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पुरानी ख़ुराक को बूस्टर के तौर पर लेना नए वैरिएंट के लिए सही रणनीति नहीं है और उभरते वैरिएंट के लिए नए टीके बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप निदेशक हैंस क्लूज का कहना है कि अगले छह से आठ हफ्तों में ओमीक्रॉन संस्करण आधे से अधिक यूरोपीय लोगों को संक्रमित करने की राह पर है।
राज्यों के रैपिड एंटीजन टेस्ट फॉर्म

कोविड-19 आंकड़े :

न्यू साउथ वेल्स में 34,759 मामले और 21 मौतें दर्ज की गईं।

विक्टोरिया में 40,127 नए मामले और 21 मौतें दर्ज की गई हैं। इन मामलों में से 18,434 रैपिड एंटीजन टेस्ट से दर्ज किए गए।

क्वींसलैंड में 22,069 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3,985 रैपिड एंटीजन टेस्ट से हैं, तस्मानिया ने 1,583 मामले दर्ज किए हैं।

अपनी भाषा में कोविड महामारी से जुड़े उपायों के लिए, यहां जाएं : here

संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand