- ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के चलते अस्पताल भर्तियां रोज़ बढ़ रही हैं। न्यू साउथ वेल्स में रविवार को 1000 अस्पताल भर्तियां दर्ज की गयीं, जो आज सुबह तक 1204 हो गयी थीं।
- राज्य में गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे मरीज़ों की संख्या 83 से 95 हो गयी है। वहीं विक्टोरिया में 491 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 56 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं और 24 वेंटीलेटर पर हैं।
- स्वास्थ्य सेवा यूनियन ने चेतावनी दी है कि न्यू साउथ वेल्स के अस्पतालों में थके हुए कर्मचारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की कमी का दंश भोग रहे हैं। उनका कहना है कि इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दो से तीन महीनों में राज्य की अस्पताल व्यवस्था चरमरा सकती है।
- कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडेनबर्ग का कहना है कि फ़ेडरल सरकार ने 84 मिलियन रैपिड एंटीजेन टेस्ट किटों का आदेश दिया है और यह कि राज्यों में जल्द ही यह किटें उपलब्ध होंगी।
- प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट निकट संपर्कों के लिए मुफ़्त मुहैया कराये जायेंगे, लेकिन यह सभी के लिए मुफ़्त नहीं होंगे।
- अमरीका के संक्रामक रोग अधिकारी डॉ एंथनी फॉची ने कहा है कि उनके देश में कोरोना मामलों की मौजूदा बढ़त अब तक का सबसे पैना उछाल है और यह कि अमरीका में मामले अपने चरम पर कुछ ही हफ़्तों में पहुंच सकते हैं।
कोविड-19 आंकड़ें:
न्यू साउथ वेल्स ने आज 20,794 स्थानीय कोरोना मामले और चार मृत्यु दर्ज की।
विक्टोरिया ने आज 8,577 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और तीन मृत्यु दर्ज की।
क्वींसलैंड में आज 4,249 मामले सामने आये हैं। राज्य की प्रीमियर का कहना है कि क्वींसलैंड में 30 के दशक में एक व्यक्ति की मृत्यु संभवतः कोरोना की वजह से हुई है।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 514, और तस्मानिया में 466 मामले सामने आये हैं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये sbs.com.au/coronavirus पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये NSW, Victoria, Queensland, Western Australia, South Australia, Northern Territory, ACT, Tasmania. पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये COVID-19 vaccine in your language पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी