कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में 20,794 दैनिक मामले दर्ज, देश में बढ़ रहीं कोरोना अस्पताल भर्तियां

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 3 जनवरी 2022 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

sydney testing site

Health care workers administer COVID-19 PCR tests at the St Vincent’s Drive-through Clinic at Bondi Beach in Sydney, Friday, December 31, 2021. Source: Credit: AAP Image/Bianca De Marchi

  • ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के चलते अस्पताल भर्तियां रोज़ बढ़ रही हैं। न्यू साउथ वेल्स में रविवार को 1000 अस्पताल भर्तियां दर्ज की गयीं, जो आज सुबह तक 1204 हो गयी थीं।
  • राज्य में गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे मरीज़ों की संख्या 83 से 95 हो गयी है। वहीं विक्टोरिया में 491 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें 56 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं और 24 वेंटीलेटर पर हैं।
  • स्वास्थ्य सेवा यूनियन ने चेतावनी दी है कि न्यू साउथ वेल्स के अस्पतालों में थके हुए कर्मचारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश की कमी का दंश भोग रहे हैं। उनका कहना है कि इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दो से तीन महीनों में राज्य की अस्पताल व्यवस्था चरमरा सकती है।
  • कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडेनबर्ग का कहना है कि फ़ेडरल सरकार ने 84 मिलियन रैपिड एंटीजेन टेस्ट किटों का आदेश दिया है और यह कि राज्यों में जल्द ही यह किटें उपलब्ध होंगी।
  • प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट निकट संपर्कों के लिए मुफ़्त मुहैया कराये जायेंगे, लेकिन यह सभी के लिए मुफ़्त नहीं होंगे।
  • अमरीका के संक्रामक रोग अधिकारी डॉ एंथनी फॉची ने कहा है कि उनके देश में कोरोना मामलों की मौजूदा बढ़त अब तक का सबसे पैना उछाल है और यह कि अमरीका में मामले अपने चरम पर कुछ ही हफ़्तों में पहुंच सकते हैं।

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स ने आज 20,794 स्थानीय कोरोना मामले और चार मृत्यु दर्ज की।
विक्टोरिया ने आज 8,577 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और तीन मृत्यु दर्ज की।
क्वींसलैंड में आज 4,249 मामले सामने आये हैं। राज्य की प्रीमियर का कहना है कि क्वींसलैंड में 30 के दशक में एक व्यक्ति की मृत्यु संभवतः कोरोना की वजह से हुई है।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 514, और तस्मानिया में 466 मामले सामने आये हैं।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

 


Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में 20,794 दैनिक मामले दर्ज, देश में बढ़ रहीं कोरोना अस्पताल भर्तियां | SBS Hindi