कोविड-19 अपडेट: पूर्ण टीका पा चुके न्यू साउथ वेल्स निवासियों मिलेगी सोमवार से प्रतिबंधों में ढील

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 10 सितंबर 2021 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

NSW Premier Gladys Berejiklian arrives to speak to the media during a press conference in Sydney, Friday, September 10, 2021. (AAP Image/Joel Carrett) NO ARCHIVING

NSW Premier Gladys Berejiklian arrives to speak to the media during a press conference in Sydney, Friday, September 10, 2021. Source: AAP Image/Joel Carrett

  • क्षेत्रीय न्यू साउथ वेल्स में नए इलाकों में मिला कोविड-19 संक्रमण
  • विक्टोरिया में वी/लाइन ट्रेन सर्विसेज़ हुईं बाधित 
  • ऑस्ट्रलियन कैपिटल टेरिटरी में उपलब्ध हुई अतिरिक्त टीका बुकिंग
  • क्वींसलैंड में दर्ज हुआ एक समुदयिक संक्रमण का मामला

न्यू साउथ वेल्स 

न्यू साउथ वेल्स में आज 1,542 स्थानीय रूप से अधिग्रहित कोरोना मामले दर्ज किये गये हैं। राज्य में आज नौ मृत्यु भी दर्ज की गयीं हैं।

सोमवार, 13 सितंबर से, चिंताजनक स्थानीय सरकारी क्षेत्रों से बाहर के 5 निवासी तक, जिन्हें पूर्ण टीका प्राप्त हो चुका है, घर से बाहर मिल सकेंगे। चिंताजनक स्थानीय सरकारी क्षेत्रों में रहने वाले निवासी अपने घर में रहने वाले पूर्ण टीका प्राप्त किये व्यक्तियों के साथ  बाहर पिकनिक या अन्य मनोरंजन के लिए दिन में दो घंटे बाहर जा सकेंगे। इसके अलावा व्यायाम के लिए कोई समयावधि लागू नहीं की जाएगी।

उधर क्षेत्रीय न्यू साउथ वेल्स के टैमवर्थ, लाइटनिंग रिज, ग्लेन इन्नेस, कल्बर्रा बीच और मौरुया के स्युऐज ट्रीटमेंट प्लांट में कोविड-19 संक्रमण के अवशेष मिले हैं।

सोमवार, 13 सितंबर से, न्यू साउथ वेल्स हेल्थ, कोरोना की ताज़ा जानकारी के लिए सुबह 11 बजे की प्रेस वार्ता की जगह ऑनलाइन विडियो अपडेट देगा।

अपना टीकाकरण अपॉइंटमेंट यहाँ बुक करें:  book your vaccine appointment

 book your vaccine appointment

विक्टोरिया 

विक्टोरिया में आज 334 स्थानीय रूप से अधिग्रहित कोरोना मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से 149 मौजूदा प्रकोप से जुड़े पाए गए हैं। राज्य में आज एक मृत्यु भी दर्ज की गयी है।

एक ट्रेन ड्राईवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 20 वी/लाइन ट्रेन सर्विसेज़ V/Line services बाधित हो गयीं हैं। इन ट्रेन ड्राईवर ने सदर्न क्रॉस स्टेशन से गिप्सलैंड तक यात्रा की थी। ऐसा संभावित है कि आगे करीब 100 सेवाएं तक और बाधित हो सकती हैं।

अपने निकट टीकाकरण केंद्र यहाँ खोजें: vaccination centre

ऑस्ट्रलियन कैपिटल टेरिटोरी 

ऑस्ट्रलियन कैपिटल टेरिटोरी में 24 नए स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें से कम से कम छह लोग संक्रमित होते हुए समुदाय में मौजूद थे। 

अधिकारीयों ने लोगों से आग्रह किया है कि 30,000 अतिरिक्त टीकाकरण बुकिंग उपलब्ध होने के बाद, अब वे अपनी मौजूदा टीकाकरण बुकिंग को MyDHR system के ज़रिये जल्दी का करवा सकते हैं।

अपना टीकाकरण यहां बुक करें: book your vaccination

पिछले 24 घंटे में बाकी ऑस्ट्रेलिया का हाल 

  • क्वींसलैंड में, ब्रिसबेन के सनीबैंक इलाके के सेंट थॉमस मूर कॉलेज में एक किशोर कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। 

संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

संगरोध और परीक्षण आवश्यकताओं को राज्य और क्षेत्रीय सरकारों द्वारा प्रबंधित और लागू किया जाता है:

NSW Travel & transport और Quarantine

VIC Travel permitOverseas travellers और Quarantine

ACT Transport और Quarantine

NT Travel और Quarantine

QLD Travel और Quarantine

SA Travel और Quarantine

TAS Travel और Quarantine

WA Travel और Quarantine

यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो आप छूट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया छोड़ने की शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: Click here  

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अस्थायी उपाय हैं जिनकी सरकार नियमित रूप से समीक्षा करती है और वह स्मार्ट ट्रैवलर वेबसाइट  Smart Traveller पर अपडेट की जाती है।



 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:

COVID-19 Vaccination Glossary
Appointment Reminder Tool


 प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 

Victoria 

Queensland 

South Australia 

ACT 

Western Australia 

Tasmania

Northern Territory 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 

Victoria 

Queensland 

South Australia 

ACT 

Western Australia 

Tasmania
Northern Territory


Share

4 min read

Published

Updated

By SBS/ALC Content

Source: SBS




Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now