कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में नर्सों की हड़ताल, देश में नोवावैक्स टीके की बुकिंग शुरू

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 15 फरवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Nurses hold placards during a nurses’ strike outside the NSW Parliament House in Sydney, Tuesday, February 15, 2022

Nurses protesting against understaffing and difficult work conditions outside NSW Parliament House in Sydney on 15 February 2022. Source: AAP Image/Bianca De Marchi

न्यू साउथ वेल्स में, नर्सें बेहतर वेतन के साथ-साथ, रोगी-और-नर्स के अनुपात को कम करने की मांग को लेकर 24 घंटे की हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल सुबह 7 बजे शुरू हुई थी। सिडनी के पार्लियामेंट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

इंडस्ट्रियल रिलेशन्स आयोग द्वारा हड़ताल को रद्द करने के आदेश के बाद, एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताल की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के यूनियन के फैसले को "निराशाजनक" बताया है।

हड़ताल के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं केंद्रों में जीवन रक्षक सेवाएं जारी रहेंगी।

नोवावैक्स वैक्सीन अब जीपी क्लीनिक, फार्मेसियों और राज्य द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध है। यह एक प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन है और 18 साल से अधिक उम्र के लोग इसकी दोनों खुराक ले सकते हैं। हालांकि बूस्टर डोज और 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए इस दवा को मंजूरी नहीं दी गयी है।

फेडरल स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट को उम्मीद है कि यह वैक्सीन उन लोगों के लिए एक "नया विकल्प" साबित होगी, जिन्होंने या तो इसका इंतजार किया है या वह अन्य टीके लेने में असमर्थ हैं।

वैक्सीन क्लिनिक फाइंडर वेबसाइट के जरिए आप पूरे ऑस्ट्रेलिया में नोवावैक्स की उपलब्धता का पता कर सकते हैं।

विक्टोरियन विपक्षी नेता मैथ्यू गाय पर राज्य की संसद में फेस मास्क नहीं पहनने के लिए $ 100 का जुर्माना लगाया गया है। चार अन्य विक्टोरियन सांसदों पर भी जुर्माना लगाया गया है।

विक्टोरिया में अस्पताल में भर्ती कोविड-19 रोगियों की संख्या साल की शुरुआत के बाद से सबसे कम है।

तस्मानिया के डिप्टी प्रीमियर और स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी रॉकलिफ ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन डिफेन्स फोर्स राज्य की तीन वृद्ध देखभाल सुविधा केन्द्रों में कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने में सहायता करेगी।


 

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में 8,201कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 1,583 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 96 का गहन चिकित्सा केंद्र में ईलाज चल रहा है। राज्य में 16 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

विक्टोरिया में 20 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 8,162 कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 441 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 67 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।

क्वींसलैंड में 5,286 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 462 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 35 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में 10 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

तस्मानिया में 513 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या 10 है।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में 1,138 मामले दर्ज किए गए हैं। 219 लोग अस्पताल में, जिनमें 18 का उपचार गहन चिकित्सा केंद्र में जारी है।


 

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म

संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में नर्सों की हड़ताल, देश में नोवावैक्स टीके की बुकिंग शुरू | SBS Hindi