कोविड-19 अपडेट: 16 और 17 साल के बच्चे लगवा सकते हैं टीके की तीसरी डोज

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 3 फरवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

A woman is seen receiving a vaccination at a Cohealth pop-up vaccination clinic at the State Library Victoria, in Melbourne.

A woman is seen receiving a vaccination at a Cohealth pop-up vaccination clinic at the State Library Victoria, in Melbourne. Source: AAP

ऑस्ट्रेलिया में अब 16 और 17 साल के बच्चे टीके की तीसरी डोज प्राप्त करने के योग्य हैं। देश में 8.4 मिलियन बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं।   

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट का कहना है कि ऑस्ट्रेलियन टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (ATAGI) निर्धारित करेगा कि पूर्ण टीकाकरण के लिए बूस्टर शॉट लगवाना आवश्यक है।   

विपक्षी नेता एंथोनी अल्बनीज ने, वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई और वृद्ध देखभाल सेवाओं के मंत्री रिचर्ड कोलबेक से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि श्री कोलबेक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं।     

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन, कोरोना वायरस का अंतिम संस्करण नहीं है। हालांकि उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया में वर्तमान कोविड प्रकोप, अपने चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में एक नए प्रकोप की संभावना हैं और देश में 2020 के बाद पहली बार फ्लू प्रकोप भी देखा जा सकता है।    

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ों स्कूली बच्चों और स्टाफ को दो सप्ताह के लिए एकांतवास करना होगा। यह निर्णय राज्य में 19 नए मामलों के सामने आने के बाद लिया गया है। स्कूल का नया सत्र कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था।         

न्यूजीलैंड ने 27 फरवरी से अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पांच-चरणीय योजना के तहत खोलने का निर्णय लिया हैा देश की सीमाएं अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पूरी तरह से फिर से खोल दी जाएंगी।


 

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में 12,632 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 2,578 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 160 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में 38 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

विक्टोरिया में 34 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 12,157 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 752 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 82 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।

क्वींसलैंड में 8,643 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 749 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 47 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में 9 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में आज 1,583 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब भी 226 है।

तस्मानिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थन टेरिटरी में प्रत्येक ने एक मृत्यु दर्ज की है।


अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सूचना

जानिए आप अपने राज्य या उपराज्य में क्या कर सकते हैं, क्या नहीं

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:

COVID-19 Vaccination Glossary
Appointment Reminder Tool


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 

Victoria 

Queensland 

South Australia 

ACT 

Western Australia 

Tasmania

Northern Territory 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 

Victoria 

Queensland 

South Australia 

ACT 

Western Australia 

Tasmania
Northern Territory


Share

4 min read

Published




Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now