- प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में 40 मिलियन टीके की ख़ुराकें बांटी जा चुकी हैं।
- श्री मॉरिसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने अमरीका और कनाडा से बच्चों के टीकाकरण के अनुभव की सीख ली है।
- पांच से 11 साल के बच्चों के लिए अगले माह से फ़ाइज़र के कोरोनारोधी टीके उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मॉडर्ना टीकों के लिए भी मंज़ूरी का आवेदन किया गया है।
- गोल्ड कोस्ट में छह लोग संक्रमित होते हुए समुदाय में मौजूद थे। शहर के एक स्कूल को भी एक्सपोज़र साइट होने के चलते बंद कर दिया गया है।
- न्यू साउथ वेल्स में कोई नए ओमीक्रॉन मामले तो सामने नहीं आये हैं लेकिन राज्य के कुछ क्षेत्रीय इलाकों में सुएज के पानी में कोरोनावायरस के अंश प्राप्त हुए हैं।
- ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी का कहना है कि वे बच्चों के लिए तब तक टीकाकरण के अपॉइंटमेंट नहीं बुक करेंगे जब तक दवा कंपनी फ़ाइज़र टीकों की आपूर्ति की पुष्टि न कर दे।
कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने आज 1,206 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और दो मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 516 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किये।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में छह और क्वींसलैंड में चार नए मामले सामने आये हैं।
अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
अंतराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सूचना
जानिए आप अपने राज्य या उपराज्य में क्या कर सकते हैं, क्या नहीं
आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये sbs.com.au/coronavirus पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये NSW, Victoria, Queensland, Western Australia, South Australia, Northern Territory, ACT, Tasmania. पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये COVID-19 vaccine in your language पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
COVID-19 Vaccination Glossary
Appointment Reminder Tool
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी
