कोविड-19 अपडेट: नए प्रतिबंधों के बीच खुली वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 3 मार्च की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Federal Opposition Leader Anthony Albanese arrives at Perth Domestic Airport in Perth, Thursday, March 3, 2022.

Federal Opposition Leader Anthony Albanese arrives at Perth Domestic Airport in Perth, Thursday, March 3, 2022. Source: AAP Image / RICHARD WAINWRIGHT

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सीमाओं को अंतरराज्यीय और अन्तरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खोल दिया है। पर्थ हवाई अड्डे पर आज 22 घरेलू और 5 अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ 5,000 यात्रियों के आने की उम्मीद है।

अंतरराज्यीय यात्रियों के लिए टीके की तीनों खुराक का प्रमाण दिखाना आवश्यक है।    

विपक्षी नेता एंथनी अल्बनीज आज सुबह पर्थ हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान में थे। प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन की भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की योजना थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से वह किरिबिली हाउस में एकतंवास कर रहे हैं।    

पूरे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में आज से लेवल, यानि स्तर, 2 के सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों से जुड़े सुरक्षा नियमों को लागू किया गया है। नए नियमों में ईयर 3 या उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य फेस मास्क, और घरेलू समारोह में 10 और बाहरी कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक शामिल है। थिएटर और सिनेमाघर अपनी 50 प्रतिशत क्षमता पर ही कार्य कर सकते हैं। 

नोवावैक्स को ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह (ATAGI/आटागी) द्वारा कोविड-19 बूस्टर के रूप में स्वीकृति दे दी गयी है।

आटागी की सिफारिश के मुताबिक इस एमआरएनए टीके का इस्तेमाल उन्ही 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों द्वारा किया जा सकता है जिन्हें फाइजर और मॉडर्ना का टीका नहीं लगाया जा सकता है।

थेराप्यूटिक एंड गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन, पूरी आबादी के लिए बूस्टर के रूप में नोवावैक्स के उपयोग पर विचार कर रहा है। इनमें वह मामले भी शामिल हैं जंहा, अन्य टीकों को पहली और दूसरी खुराक के रूप में इस्तेमाल किया गया है।      

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के पुलिस आयुक्त ग्रांट स्टीवंस ने कहा है कि अधिकांश आपातकालीन कोविड-19 कानून 1 अप्रैल तक समाप्त हो सकते हैं और राज्य में अधिकांश प्रतिबंध भी हटाए जा सकते हैं।  

नॉर्थन टेरिटरी के मुख्यमंत्री माइकल गनर ने  कहा कि अगले सोमवार, यानि 7 मार्च, से भीतरी स्थानों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा।  


कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में 11,388 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 1,035 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 43 का गहन चिकित्सा केंद्र में ईलाज चल रहा है। राज्य में 9 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

विक्टोरिया में 23 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 7,093 कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 262 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 33 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।

तस्मानिया में 1,117 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या 12 है।

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 690 मामले दर्ज किए गए हैं। 39 लोग अस्पताल में हैं।  

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में 2,423 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या 22 है।


अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए यहां जाएं। 


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

South Australia   Tasmania   Victoria    Western Australia
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

आपकी भाषा में कोविड-19 और यात्रा जानकारी


 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

NSW 
ACT 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

NSW 
ACT 

Share

Published

Updated


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand