समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर दी है कि शनिवार को पिंक टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाड़ियों पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणियां की गईं।
मुख्य बातेंः
- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों ने सिडनी में नस्लवादी टिप्पणियों की शिकायत की है।
- टेलीग्राफ की खबर है कि जसप्रीत बूमराह और मोहम्मद सीरज ने नस्लवादी टिप्पणी की शिकायत की है।
द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने तीसरे दिन के खेल के आखिर में अंपायरों से बात की। रिपोर्ट कहती है कि भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बूमराह और मोहम्मद सीरज ने शिकायत की है कि बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त उन्हें नस्लवादी टिप्पणियां सुनाई दीं।
इस बारे में पत्रकारों ने खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से सवाल भी पूछा लेकिन पुजारा ने कोई जवाब नहीं दिया।
ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मामले की शिकायत भी की है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बीसीसीआई के वाइस प्रेजीडेंट राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें इस मामले का पता चला है। क्रिकेट भद्रपुरुषों का खेल है और ऐसी बातों की ना इजाजत दी जा सकता है, ना बर्दाश्त किया जा सकता है।”
तीसरे दिन के खेल के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 197 रन की बढ़त बना ली थी।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे और भारत को 244 रन पर आउट कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना चाहिए। अपने अधिकार क्षेत्र के प्रतिबंधों की जाँच सीमा पर करें। यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को बुलाकर परीक्षण की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनवायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें।समाचार और जानकारी sbs.com.au/coronavirus. पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है।
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
Share


