द ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से लौटे डॉ. अशोक कुमार ने लूट-पाट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि 17 नवंबर को जब वह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने घर डेरा बस्सी जा रहे थे तो रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें लौट लिया.
खबर के मुताबिक डेरा बस्सी के रौनी मोहल्ला के रहने वाले डॉ. अशोक कुमार ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह 17 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंचे थे. एयरपोर्ट से एक जानकार ने उन्हें दिल्ली की सीमा पर करनाल बाई पास पर छोड़ दिया जहां से वह डेरा बस्सी के लिए बस लेना चाहते थे.
कुमार ने पुलिस को बताया कि रात को करीब 9.45 पर जब वह बस का इंतजार कर रहे थे तो दिल्ली के नंबर वाली एक टैक्सी उनके पास आकर रुकी. उसके ड्राइवर ने कहा कि वह डेरा बस्सी की तरफ जा रहा है और बस जितना ही किराया लेगा. कुमार उस टैक्सी में बैठ गए. तीन यात्री और बैठ गए.
कुछ देर में उन तीनों में एक यात्री ने कुमार को पकड़ लिया और बाकी दो ने उनका सामान छीनना शुरू कर दिया. डॉ. कुमार का आरोप है कि उनकी सोने की तीन अंगूठियां, एक चेन और 80 हजार रुपये लूट लिए. इनमें 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी थे. लुटेरे कपड़े, इस्त्री और खिलौने भी ले गए. उन्होंने कुमार को रास्ते पर ही छोड़ दिया.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
