इरा ने अपने पति गौरव के लिए शॉपिंग की बहुत विस्तृत लिस्ट बनाई थी. उसमें छोटी छोटी बातें भी लिखी हैं. और यह लिस्ट इतनी चर्चित हो गई है कि बीबीसी ने इरा का इंटरव्यू किया है.
इरा ने बीबीसी को बताया, "हमारी शादी तीन साल पहले हुई थी. हमने घर के काम बांट लिए थे. गौरव बहुत सपॉर्ट भी करता है. वह खाना पकाना सीखने को भी तैयार ता. लेकिन मुझे नहीं पता था कि उसे खाना बनाने का कोई अनुभव ही नहीं था."
इरा बताती हैं कि जब उन्होंने पहली बार गौरव को सब्जियां खरीदने भेजा तो बहुत गड़बड़ हुई और गौरव कुछ का कुछ उठा लाए. उस बात पर झगड़ा भी हआ. लेकिन हालत बदली नहीं.
तब इरा ने यह लिस्ट बनाई. इसमें सब कुछ इतने अच्छे बताया गया है कि गलती की गुंजाइश ना रहे.
इरा ने यह लिस्ट ट्विटर पर डाली और वायरल हो गई. उनका ट्वीट पांच हजार से ज्यादा बार रीट्वीट हुआ है.\
