धोनी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वन डे में 78 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह वन डे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेट कीपर बन गए. चौथे वनडे में 54 रन बनाने के बाद अब उनके 9496 रन हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर रहे गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा जो रिटायर होने के वक्त 9410 रन बना चुके थे.
धोनी के खुद से आगे निकल जाने की खबर का गिलक्रिस्ट ने खुले दिल से स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर धोनी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "मुझसे आगे निकलने की बधाई, जवान! ये तो कभी ना कभी होना ही था."
धोनी अब विश्व में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिनके खाते में 14234 रन हैं. और सवाल यह उठने लगा है कि क्या वह इस रेकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. धोनी की चौथे वनडे मैच की पारी की चर्चा उनके धीमे खेल के कारण हुई. दुनिया के सबसे धांसू हिटर्स में शामिल महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा फिनिशर भी कहा जाता है. लेकिन 114 बॉल पर 54 रन बनाकर टीम को बिना जिताए जब धोनी मैदान से लौट रहे थे तो लोग सोच में पड़ गए कि संगकारा का रेकॉर्ड धोनी से टूट पाएगा या नहीं.
