क्या आप भी अन्य हिंदी बोलने वालों के साथ हिंदी बोलने में शर्माते या कतराते हैं?
भारत में एक मोबाइल कंपनी का नया ऐड आया है. और लीड में जानते हैं कौन है?
कपिल शर्मा.
जी हाँ मशहूर कॉमेडियन - जिनका अंग्रेजी में हाट थोड़ा तांग है!
ऐड में दिखाया गया कि एक फिल्म की शूटिंग हो रही है.
कपिल भूत और जॉम्बीज से लड़ रहे हैं.
परन्तु अंग्रेजी न आने के कारण भूत बने एक जूनियर आर्टिस्ट को एक असिस्टेंट डायरेक्टर हौंक रहा होता है.
बस फिर क्या - कपिल शर्मा लौटते हैं. और धर के असिस्टेंट डायरेक्टर को ज्ञान पिलाते हैं.
कपिल कहते हैं - अंग्रेजी-वंग्रेजी ठीक है लेकिन अपने लोगों से हिंदी बोलने से क्यों कतराते हो?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई अन्य बड़े नेताओं के साथ तुलना करते हुए कपिल बताते हैं की मोदी जी तो विदेशी संसादों को भी हिंदी में सम्बोधित कर आएं हैं!
अब आप देखिये यह वीडियो और जब भी वक़्त मिलें जरूर आनंद उठाएं हिंदी में बोलने का . . .