200 से ज्यादा लोगों के लिए अभिभावक की भूमिका निभाने वाले जाधव के बारे में फादर्स डे काउंसिल के बैरी नोवी ने कहा कि वह एक अद्भुत इंसान हैं.
उन्होंने कहा, "संदीब एक अद्भुत पिता और बहुतों के लिए अभिभावक हैं. वह एक सच्चे आदर्श हैं जो ऑस्ट्रेलिया के युवाओं को प्रेरित करते हैं."
जाधव ऑस्ट्रेलिया की सेना में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. वह हर उम्र के बच्चों को गणित, विज्ञान और इंजीनियरिंग के दूसरे विषय पढ़ाते हैं और हर हफ्ते एक स्कूल में 15 घंटे स्वयंसेवा करते हैं. ऐसा वह पिछले 16 साल से कर रहे हैं.

जाधव ने बताया कि सेना की उनकी ट्रेनिंग ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है.
वह कहते हैं, "मुझे ऐसा ट्रेनिंग ने बनाया है. लेकिन ज्ञान बांटना मेरा जुनून भी है. और जब भी युवा पीढ़ी के साथ कुछ बांटना होता है तो मेरी ऊर्जा वहीं से आती है."
संदीप जाधव को उनकी टीनेजर बेटियों साची और खुशी ने इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया था. नामांकन में उन्होंने लिखा था, "हमारे पिता असल जिंदगी के सुपर हीरो हैं. हालांकि वह मुखौता नहीं पहनते क्योंकि वह सेना की वर्दी पहनते हैं."
इस साल 62वां विक्टोरियन फादर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है.
