एसबीएस रेडियो एप
एसबीएस रेडियो एप जिसकी मदद से 68 भाषाओं में कार्यक्रम सुने जा सकते हैं. साथ ही सुना जा सकता है एसबीएस अरेबिक24, एसबीएस पॉप एशिया, एसबीएस पॉप देसी, और चिल जैसे चार 24/7 डिज़िटल रेडियो स्टेशनों का सीधा प्रसारण. एसबीएस रेडियो एप अब आई ट्यून एप स्टोर पर भी उपलब्ध है और गूगल प्ले पर भी जिसके ज़रिए आप कहीं भी, कभी भी इन कार्यक्रमों को सुनने के लिए स्वतंत्र हैं.
- आईफोन उपभोक्ता – एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
- एंड्रायड उपभोक्ता – गूगल प्ले से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं
एसबीएस रेडियो एप की विशेषताएं:
- अपनी भाषा में लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट, संगीत, समाचार और दूसरी जानकारियों की खोज को आसान बनाने के लिए एक के डिज़ाइन और नेविगेशन का बेहतर बनाया गया है.
- ‘लेटेस्ट’ स्क्रीन के माध्यम से आप एकदम नए और आपके लिए प्रासंगिक ऑडियो सुन पाएंगे.
- ‘लाइव रेडियो’ मेन्यू के ज़रिए अब रेडियो स्टेशन बदलना होगा आसान
- क्या आप कुछ नया ढूंढ रहे हैं. तो ढूंढने के लिए एक्सप्लोर स्क्रीन का इस्तेमाल कीजिए और नए कार्यक्रम को अपने पसंदीदा कार्यक्रम में शामिल कीजिए
- अब आप डाउनलोड किए गए किसी भी कार्यक्रम को आसानी से ‘माई डाउनलोड्स’ स्क्रीन पर पा सकते हैं.
- अपने पसंदीदा कार्यक्रम का कोई भी एपिसोड आपसे छूट ना जाए, इसलिए अब आप पा सकेंगें नए कार्यक्रम या समाप्त होने वाली सामग्री के बारे में नोटिफिकेशन.
- एक समय अंतराल के बाद स्वतः बंद करने या फिर कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद आप स्लीप टाइमर भी लगा सकते हैं.
- अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन का अगले 7 दिनों का कार्यक्रम देखें. या फिर ये देखे कि हमारे संगीत स्टेशनों पर कौन सा गाना किस वक्त चलाया गया है.
- अपना एप का अनुभव, नेटिफिकेशन और डाटा की खपत को एकदम नए ‘टूल्स एंड सेटिंग्स’ स्क्रीन के ज़रिए पर्सनलाइज़ करें.
- अपने पसंदीदा पोडकास्ट को फेसबुक, ट्विटर और ई मेल पर साझा करें.
नए एसबीएस रेडियो एप के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे FAQ पेज पर जाएं
क्या आप पहले से एसबीएस रेडियो एप इस्तेमाल कर रहे हैं?
आपके वर्तमान एप के लिए एक एप अपडेट आपका इंतज़ार कर रहा है. इसके अलावा एप स्टोर पर (आईफोन उपभोक्ता) या गूगल प्ले (एंड्रॉयड उपभोक्ता) पर जाइये और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन कीजिए.
क्या आपके एप या रेडियो सुनने में कोई परेशानी है? हमें sbsradioapp@sbs.com.au पर संपर्क कीजिए
आईफोन Apple Inc. का पंजीकृत ट्रेडमार्क है जो अमेरिका और दूसरे देशों में पंजीकृत है. एंड्रॉयड Google Inc. का ट्रेडमार्क है.
संगीत के एप
एप स्टोर या गूगल प्ले से एप डाउनलोड करके एसबीएस पॉप एशिया को सीधे अपने मोबाइल पर 24/7 सुनिए.
सूचना: सभी मोबाइल रेडियो प्रसारण AEST (आस्ट्रेलियन ईस्टर्न स्टैनडर्ड टाइम) के मुताबिक प्रसारित किए जाते हैं
