मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर से एयर एशिया के विमान संख्या D7236 के पर्थ पहुंचते ही एक मेडिकल टीम और पुलिस विमान में पहुंचे. वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पुलिस मीडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को इस बच्चे की मौत पर किसी भी तरह की बात का पता नहीं चला है. हालांकि इस घटना के बाद से एयर एशिया की ओर से कोई और जानकारी जारी नहीं की गई है.
एक बयान में एयर एशिया के प्रवक्ता ने कहा कि वो बच्चे के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते. हालांकि उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.
इस विमान को पर्थ से वापस क्वालालंपुर लौटना था लेकिन इस आपात घटना का बाद इसमें देरी हो गई. इसके बाद एयर एशिया ने यात्रियों से माफी मांगी है.
Share
