100 डॉलर के इस नकली नोट पर चीनी बाषा में गुलाबी शब्द छपे हैं. डार्विन के पब्स में ये चलाए गए हैं.
डिटेक्टिव एक्टिंग सीनियर सारजेंट ग्लेन लिएफ ने कहा कि रविवार से अब तक ऐसी सात घटनाएं हो चुकी हैं. ज्यादातर में वही महिला और पुरुष शामिल थे. ये दोनों शराब और सिगरेट खरीदने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
लिएफ ने बताया, "यह महिला और पुरुष बहुत जल्दी से अपने बाकी पैसे लेते हैं और फरार हो जाते हैं. सोमवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास ये दोनों मरारा की एक लाइसेंस दुकान पर पहुंचे और 100 का वही नोट दिया. स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने सवाल किए तो दोनों फरार हो गए."
पुलिस उन जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जहां ये घटनाएं हुई हैं.
इन नोटों पर चीनी भाषा में जो शब्द लिखे हैं उनका मतलब है, "अभ्यास कूपन. सैंपल. सिर्फ अभ्यास के लिए. प्रसार की इजाजत नहीं है."
दरअसल, ये नोट चीनी बैंक कैशियर्स की ट्रेनिंग के लिए तैयार किए गए थे और ईबे पर 15-15 डॉलर में बिके थे.
