भारत के गुजरात में पिछले कुछ दिनों के भीतर तीन ऐसे मामले सामने आए जब दलित युवकों की कथित तौर पर इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उन्होंने तनी हुई मूंछें रखी थीं. इन मामलों के विरोध में पहले आसपास के दलित युवकों ने अपने वट्सऐप पर मूंछों वालीं तस्वीरें लगानी शुरू कर दीं. धीरे-धीरे ‘मिस्टर दलित’ फैलता गया और अब फेसबुक और
ट्विटर पर भी ऐसी तस्वीरें दिख रही हैं.
यह मामला शुरू हुआ गुजरात के लिंबोदरा गांव से. आरोप है कि राजपूत जाति के कुछ युवकों ने एक दलित युवक की पिटाई की. बीते मंगलवार 17 वर्षीय युवक को स्कूल से लौटते वक्त मारा गया. उसे ब्लेड से पीठ पर काटा गया जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया.
विरोध में आसपास के गांवों के दलित युवकों ने वट्सऐप पर तस्वीरें बदलीं. ट्विटर पर RightToMoustache हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा था.
