गुजरात में मूंछों वाली फोटो लगा रहे हैं दलित

भारत के में सैकड़ों दलित युवकों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो बदल ली है. खासतौर पर वट्सऐप पर चल रहे इस अभियान में दलित युवा मूंछों वाली फोटो लगा रहे हैं और खुद को मिस्टर दलित लिख रहे हैं.

Dalits

Men posting photos of them twirling their moustache in protest following alleged attacks on Dalit men. Source: Twitter

भारत के गुजरात में पिछले कुछ दिनों के भीतर तीन ऐसे मामले सामने आए जब दलित युवकों की कथित तौर पर इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उन्होंने तनी हुई मूंछें रखी थीं. इन मामलों के विरोध में पहले आसपास के दलित युवकों ने अपने वट्सऐप पर मूंछों वालीं तस्वीरें लगानी शुरू कर दीं. धीरे-धीरे ‘मिस्टर दलित’ फैलता गया और अब फेसबुक और

ट्विटर पर भी ऐसी तस्वीरें दिख रही हैं.

यह मामला शुरू हुआ गुजरात के लिंबोदरा गांव से. आरोप है कि राजपूत जाति के कुछ युवकों ने एक दलित युवक की पिटाई की. बीते मंगलवार 17 वर्षीय युवक को स्कूल से लौटते वक्त मारा गया. उसे ब्लेड से पीठ पर काटा गया जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया.

विरोध में आसपास के गांवों के दलित युवकों ने वट्सऐप पर तस्वीरें बदलीं. ट्विटर पर RightToMoustache हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा था.

Follow us on Facebook.


Share

1 min read

Published

By Riley Morgan


Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now