पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को कैंसर था और वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे. पिछले दो महीने से उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी.
चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे पर्रिकर को पिछले दिनों में जब भी सार्वजनिक स्थानों पर देखा गया, वह नाक में नली के साथ नजर आए. यहां तक कि विधानसभा में भी वह किसी के सहारे पर ही आ रहे थे.
अपनी सादगी के लिए मशहूर पर्रिकर अक्सर सादी नीली कमीज और पैंट में नजर आते थे. उनका एक स्कूटर भी मशहूर था, जिस पर वह कई बार दफ्तर आया करते थे.
2015 के चुनाव से पहले पर्रिकर ने ही नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए 2013 में प्रभावित किया था. मोदी सरकार में वह रक्षा मंत्री बने थे लेकिन बाद में उन्हें वापस गोवा भेज दिया गया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आधुनिक गोवा का निर्माता बताया है. उन्होंने लिखा है, “श्री मनोहर पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे. उनके मिलनसार व्यक्तित्व और सुलभ स्वभाव के कारण वह सालों तक राज्य के चहेते नेता रहे. उनकी जन-समर्थक नीतियों के कारण गोवा ने तरक्की की नई ऊंचाइयां छुईं.”
देश के अन्य नेताओं ने भी पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें गोवा का चहेता बेटा बताया है. उन्होंने लिखा है, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर से मैं बहुत उदास हूं. वह सालभर से बहुत बहादुरी से बीमारी से लड़ रहे थे. पार्टी से ऊपर उठकर लोग उनका सम्मान और तारीफ करते थे. वह गोवा के चेहेते बेटों में से एक थे. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को मेरी संवेदनाएं.”
भारत में आज राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है.
