भारत ने सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया हैं।
इसका औपचारिक ऐलान रक्षा मंत्रालय ने सोमवार शाम को किया। वह तीनों सेनाओं की कमान संभालेंगे।
सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और मजबूत करना होगा। साथ ही उन्हें साइबर और स्पेस कमांड का भी जिम्मा दिया जाएगा।
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले मंगलवार (24 दिसंबर) को सीडीएस का पद बनाए जाने को मंजूरी दी थी जो तीनों सेनाओं से जुड़े सभी मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेगा।
करगिल जंग के बाद बनी कमेटी ने सीडीएस की सिफारिश की थी, ताकि सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल हो सके।
15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के तौर पर 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ' (CDS) पद का ऐलान किया था।
रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं और इसी दिन वह सीडीएस केे पद का कार्यभार संभालेंगे।
उनकी जगह मनोज मुकुंद नरवणे को अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
