युनाइटेड के प्रवक्ता जोनाथन ग्वेरिन ने कहा कि एक अन्य यात्री के साथ सफर कर रहीं इन लड़कियों ने अगर टिकट पैसे देकर खरीदी होती तो इन्हें विमान में चढ़ने से रोका नहीं जाता. ग्वेरिन ने कहा, "उन्हें निर्देश दिया गया था कि ठीक कपड़े पहने बिना वे विमान में नहीं जा सकते. वे लोग हमारी बात समझ गए और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी." तीनों यात्री इस फ्लाइट से यात्रा नहीं कर पाए. युनाइटेड एयरलाइंस अक्सर उन्हीं यात्रियों को पास देते हैं जो उनके अपने कर्मचारियों के मित्र या परिजन होते हैं.
हालांकि इन यात्रियों ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की लेकिन उनकी अधिकारियों से बातचीत को सुनने वाली एक अन्य यात्री शैनन वॉट्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिख दिया जिसके बाद अच्छी खासी बहस शुरू होगई. वॉट्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए कहा कि यह नीति लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार है. वॉट्स ने एक ट्वीट में कहा, "यह लैंगिक भेदभाव है."
वॉट्स के ट्वीट्स पर जवाबों की बाढ़ आ गई है. इस बारे में कई हस्तियों ने भी लिखा है. मॉडल क्रिसी टाइगन ने ट्वीट किया, "मैंने युनाइटेड में बिना कोई पैंट पहने भी सफर किया है. सिर्फ टॉप पहन रखा था. अगली बार मैं सिर्फ जीन्स और स्कार्फ पहनकर जाऊंगी."
बाद में एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया, जिसका शीर्षक था, "ग्राहको... आपकी लेगिंग्स का स्वागत है!" इस बयान में एयरलाइंस ने पास पर यात्रा करने वालों के लिए अपनी पॉलिसी के बारे में बताया है. इसके मुताबिक पास पर यात्रा करने वाले लोग ऐसा कोई कपड़ा नहीं पहन सकते जिसे स्पीलवेयर या स्विमवेयर के रूप में डिजाइन किया गया हो. वे मिनी स्कर्ट्स और घुटनों से 3 इंच से ज्यादा ऊपर की शॉर्ट्स भी नहीं पहन सकते. फटे हुआ या गंदे कपड़े पहनने की भी मनाही है.
वैसे, लेगिंग्स को लेकर पहले भी खासी बहस हो चुकी है. काफी लोग हैं जो इन्हें अनुचित मानते हैं. कुछ स्कूलों ने तो लड़कियों के क्लास में लेगिंग पहनने पर रोक भी लगा रखी है.
क्या आपने हमारा फेसबुक पेज लाइक किया? यहां क्लिक कीजिए.
