क्वांतस ने एक जुलाई से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है।
मुख्य बातेंः
- क्वांतस ने एक जुलाई से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है।
- उसने उम्मीद जताई है कि तब तक वैक्सीन के कारण सीमाएं खुल जाएंगी।
- फेडरल सरकार का कहना है कि सीमाएं कब खुलेंगी, इसका फैसला लोगों की सुरक्षा के आधार पर लिया जाएगा
एग्जेक्यूटिव ट्रैवलर के मुताबिक एयरलाइन्स का कहना है कि एशिया, अमेरिका और लंदन के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की वजह वैक्सीन का आ जाना है और उसे उम्मीद है कि जुलाई से बॉर्डर्स खुल जाएंगे।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार क्वॉन्तस के इस फैसले से खुश नहीं है।
उप प्रधानमंत्री माइकल मैकॉरमक ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कब शुरू होंगी इसका फैसला सरकार करेगी, एयरलाइंस नहीं।
उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सीमाएं तब खोली जाएंगी जब ऑस्ट्रेलिया के लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं होगा।”
मैकॉरमक ने कहा कि सरकार न्यू जीलैंड आदि उन देशों के साथ यात्रा प्रबंधों पर बात कर रही है, जहां वायरस का प्रभाव कम है।
पहले क्वॉन्तस ने अक्टूबर तक इंटरनैशनल फ्लाइट्स रद्द कर रखी थीं, लेकिन अब जुलाई से भी बुकिंग शुरू कर दी गई है। जापान, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर के लिए तो मार्च से भी कुछ टिकट उपलब्ध कराई गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को दूसरों से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना चाहिए। अपने अधिकार क्षेत्र के प्रतिबंधों की जाँच सीमा पर करें। यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को बुलाकर परीक्षण की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनवायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें।समाचार और जानकारी sbs.com.au/coronavirus. पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है।
Share

