300 फिल्मों में अभिनय करने वालीं 54 वर्षीय श्रीदेवी का निधन शनिवार को दुबई में हुआ था. पहले बताया गया था कि उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई थी. लेकिन दुबई पुलिस के मुताबिक श्रीदेवी की मौत होटल के बाथटब में डूबने के कारण हुई.
दो पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि श्रीदेवी नशे में थीं और बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई.
शनिवार को श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने मीडिया को बताया था कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई थी.
दुबई पुलिस ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि "बेहोशी की अवस्था में बाथ टब में डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हुई."
दुबई पुलिस के मुताबिक मामले को पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को सौंप दिया गया है.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इस हादसे पर मातम पसरा हुआ है. कई अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
