जब बात अपनी और अपने पार्टनर की यौन सुरक्षा की हो तो तो कुछ बातें हैं जो आपको जरूर पता होनी चाहिए.
मुख्य यौन संक्रमण कौन-कौन से हैं?

chlamydia, syphilis, gonorrhoea, genital warts, genital herpes, thrush, HIV और hepatitis मुख्य यौन संक्रमण हैं. हेल्थडायरेक्ट कहता है कि यौन रोग सेक्स पार्टनर्स से एक दूसरे को हो सकते हैं. आमतौर पर ये वजाइनल सेक्स, एनल सेक्स, ओरल सेक्स और त्वचा के संपर्क से फैलते हैं.
यौन रोग के सामान्य लक्षण क्या हैं?

कई यौन रोग अक्सर कोई लक्षण नहीं दिखाते. जैसे कि क्लामीडिया ऑस्ट्रेलिया में सबसे आम यौन रोग है जो युवाओं में पाया जाता है. इसके बावजूद लगभग तीन चौथाई मामलों का पता ही नहीं चलता क्योंकि कोई लक्षण ही नजर नहीं आता. हालांकि यह बहुत आसानी से ठीक हो जाता है. सिर्फ एक एंटिबायॉटिक डोज से भी यह ठीक हो जाता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि डॉक्टर के पास नियमित तौर पर जाया जाए और अपने यौन स्वास्थ्य की जांच कराई जाए. अगर आपको घबराहट हो या शर्म आए, तब भी आपको जाना ही चाहिए क्योंकि इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है. ये डॉक्टर प्रोफेशनल हैं और मरीजों की मदद ही इनका काम है.
बुजुर्गों में यौन रोग

आपको सिर्फ इस वजह से यौन रोग से खतरा कम नहीं होगा कि अब आपकी उम्र हो गई है और आप बच्चे पैदा करने की उम्र से निकल चुके हैं. Australian Study of Health and Relationships बताती है कि उम्र के छठे दशक में भी ऑस्ट्रेलिया में यौन संबंधों में सक्रिय रहते हैं और National Notifiable Diseases Surveillance System के मुताबिक पिछले एक दशक में उनमें क्लामीडिया के मामले 190 प्रतिशत तक बढ़े हैं. इसलिए यौन सुरक्षा हर आयु के लोगों के लिए जरूरी है.
कैसे पता चलेगा कि मुझे यौन रोग है?

जांच से. इस सवाल का कोई और जवाब नहीं है. जांच से ही पता चल सकता है कि आपको यौन रोग है या नहीं. तो, अगर आपको मामूली सा भी संदेह हो आपको तुरंत अपने जीपी से मिलना चाहिए या फिर स्थानी फैमिली प्लानिंग क्लिनिक या सेक्शुअल हेल्थ सेंटर जाना चाहिए. सेक्शुअल हेल्थ सेंटर में टेस्ट या हेल्थ चेकअप के लिए आपको मेडिकेयर कार्ड की जरूरत नहीं है.
यौन रोग से कैसे बचें?

सेक्स के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल यौन रोग के खतरे को बहुत हद तक कम कर देता है. यौन रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी तरह का सेक्स करते हुए हर बार कॉन्डम का इस्तेमाल करना चाहिए.
यौन संक्रमण के बारे में और जानकारी के लिए आप हेल्थडायरेक्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां क्लिक करेंः Healthdirect
आपकी भाषा में जानकारी
टेलीफोन या ऑन-साइट ट्रांसलेशन सर्विस के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की Translation and Interpreting Service की मदद ली जा सकती है.
131 450 एक हॉलटाइन है जहां इंटरप्रटेशन सर्विस 24 घंटे उपलब्ध रहती है. इसके अलावा आप जिस क्लिनिक पर जा रहे हैं वह भी आपके लिए इंटरप्रेटर बुक कर सकता है.
Share
