Settlement Guide: क्या आप यौन रोग से सुरक्षित हैं?

यौन रोग किसी को भी हो सकते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने वालों विदेशियों में यौन रोग ज्यादा बड़ा खतरा माना जाता है क्योंकि कई आप्रवासी समुदायों में यौन स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में बात करने से परहेज किया जाता है. लेकिन अपने यौन स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना शरीर का बाकी बीमारियों से ख्याल रखना. इस बार एसबीएस सेटलमेंट गाइड में पेश हैं कुछ टिप्स यौन सुरक्षा के बारे में.

Couple

Source: Pixabay

जब बात अपनी और अपने पार्टनर की यौन सुरक्षा की हो तो तो कुछ बातें हैं जो आपको जरूर पता होनी चाहिए.

मुख्य यौन संक्रमण कौन-कौन से हैं?


love-1643452_1920.jpg?itok=A6mGnKv3&mtime=1491442247

 chlamydiasyphilisgonorrhoeagenital wartsgenital herpesthrushHIV और hepatitis मुख्य यौन संक्रमण हैं. हेल्थडायरेक्ट कहता है कि यौन रोग सेक्स पार्टनर्स से एक दूसरे को हो सकते हैं. आमतौर पर ये वजाइनल सेक्स, एनल सेक्स, ओरल सेक्स और त्वचा के संपर्क से फैलते हैं.

यौन रोग के सामान्य लक्षण क्या हैं?

thermometer-833085_1920.jpg?itok=tKxbumMR&mtime=1491442196


कई यौन रोग अक्सर कोई लक्षण नहीं दिखाते. जैसे कि क्लामीडिया ऑस्ट्रेलिया में सबसे आम यौन रोग है जो युवाओं में पाया जाता है. इसके बावजूद लगभग तीन चौथाई मामलों का पता ही नहीं चलता क्योंकि कोई लक्षण ही नजर नहीं आता. हालांकि यह बहुत आसानी से ठीक हो जाता है. सिर्फ एक एंटिबायॉटिक डोज से भी यह ठीक हो जाता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि डॉक्टर के पास नियमित तौर पर जाया जाए और अपने यौन स्वास्थ्य की जांच कराई जाए. अगर आपको घबराहट हो या शर्म आए, तब भी आपको जाना ही चाहिए क्योंकि इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है. ये डॉक्टर प्रोफेशनल हैं और मरीजों की मदद ही इनका काम है.

बुजुर्गों में यौन रोग


older_couple_wiki.jpg?itok=-ygCyQog&mtime=1491441938


आपको सिर्फ इस वजह से यौन रोग से खतरा कम नहीं होगा कि अब आपकी उम्र हो गई है और आप बच्चे पैदा करने की उम्र से निकल चुके हैं. Australian Study of Health and Relationships बताती है कि उम्र के छठे दशक में भी ऑस्ट्रेलिया में यौन संबंधों में सक्रिय रहते हैं और National Notifiable Diseases Surveillance System के मुताबिक पिछले एक दशक में उनमें क्लामीडिया के मामले 190 प्रतिशत तक बढ़े हैं. इसलिए यौन सुरक्षा हर आयु के लोगों के लिए जरूरी है.

कैसे पता चलेगा कि मुझे यौन रोग है?

doctors_visit_gettyimages-547016335_3.jpg?itok=qe-6fsQ1&mtime=1491441831

जांच से. इस सवाल का कोई और जवाब नहीं है. जांच से ही पता चल सकता है कि आपको यौन रोग है या नहीं. तो, अगर आपको मामूली सा भी संदेह हो आपको तुरंत अपने जीपी से मिलना चाहिए या फिर स्थानी फैमिली प्लानिंग क्लिनिक या सेक्शुअल हेल्थ सेंटर जाना चाहिए. सेक्शुअल हेल्थ सेंटर में टेस्ट या हेल्थ चेकअप के लिए आपको मेडिकेयर कार्ड की जरूरत नहीं है.

यौन रोग से कैसे बचें?


condom-538601_1920.jpg?itok=HPOtKC-g&mtime=1491441770


सेक्स के दौरान कॉन्डम का इस्तेमाल यौन रोग के खतरे को बहुत हद तक कम कर देता है. यौन रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी तरह का सेक्स करते हुए हर बार कॉन्डम का इस्तेमाल करना चाहिए.

यौन संक्रमण के बारे में और जानकारी के लिए आप हेल्थडायरेक्ट की वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां क्लिक करेंः Healthdirect

आपकी भाषा में जानकारी
टेलीफोन या ऑन-साइट ट्रांसलेशन सर्विस के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की Translation and Interpreting Service की मदद ली जा सकती है.

 131 450 एक हॉलटाइन है जहां इंटरप्रटेशन सर्विस 24 घंटे उपलब्ध रहती है. इसके अलावा आप जिस क्लिनिक पर जा रहे हैं वह भी आपके लिए इंटरप्रेटर बुक कर सकता है.

 


Share

3 min read

Published

By Ildiko Dauba




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand