तीसरी सालाना 2+2 बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव विजय गोखले और रक्षा सचिव अजय कुमार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से विदेश सचिव फ्रांसिस ऐडमसन और रक्षा सचिव ग्रेग मॉरिआर्टी इस बातचीत में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं.
अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भारत जा रहे हैं. मॉरिसन रायसीना डायलॉग के मुख्य वक्ता हैं. इस डायलॉग का आयोजन भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑबर्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन करता है.
This might interest you:

Government reduces parent visa ceiling
2+2 वार्ता में इस बार म्युचुअलर लॉजिस्टिक्स सपॉर्ट अग्रीमेंट पर बात होने की संभावना है. इस समझौते के तहत एक दूसरे की सेनाओं को खाना, पानी, ईंधन और अन्य औजार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. भारत का अमेरिका के साथ ऐसा समझौता पहले से है जबकि जापान के साथ इस पर बातचीत चल रही है.

