भारत में करोनावायस के मामलों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है. मंगलवार को देश में बीमार लोगों की संख्या 90 हजार को पार कर चुकी थी.
स्थिति की गंभीरता के कारण लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले यह लॉकडाउन रविवार 17 मई को खत्म होना था.
खास बातेंः
- भारत में तीसरी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन.
- 17 मई को लॉकडाउन खत्म होना था लेकिन इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.
- सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी.
लॉकडाउन का असर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी होगा क्योंकि एयरलाइंस को कामकाज की इजाजत नहीं दी गई है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि हर तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रतिबंधित रहेंगी. इसके अलावा मेट्रो सेवाएं, स्कूल, कॉलेज, होटल और रेस्तरां भी बंद रहेंगे.
हालांकि बस और अन्य यात्री वाहन चलाए जा सकते हैं लेकिन इसका फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है.

बीते 24 घंटे में ही भारत में करोनावायरस के 5000 मामले सामने आए हैं 120 लोगों की जान गई है.. 25 को जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया था, तब देश में सिर्फ 500 मामले थे और नौ लोगों की जान गई थी. अब तक भारत में 2,872 लोगों की जान कोविड-19 के कारण जा चुकी है.
हालांकि 4 मई को सरकार ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का ऐलान किया था. इसके तहत छोटी दुकानें, निर्माण उद्योग और खेती-किसानी की गतिविधियों की इजाजत दी गई थी.
कई ट्रेनें भी चलाई गई थीं ताकि आप्रवासी मजदूरों को उनके घर जाने के साधन मिल जाएं.
ऑस्ट्रेलिया के लोग बड़ी संख्या में भारत के अलग अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं और लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे घर लौट सकें.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.

