भारतीय हाई कमिशन की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि "संवेदनहीन" विज्ञापन को लेकर विदेशी मामलों और व्यापार, संचार और कला व कृषि मंत्रालय के समक्ष बात रखी गई है.
यह विज्ञापन पिछले हफ्ते मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया ने देश में लैम के मांस को बढ़ावा देने के मकसद से जारी किया था. लेकिन इस विज्ञापन में हिंदू देवता गणेश का इस्तेमाल खासकर हिंदू समुदाय को नागवार गुजरा है.

Source: Supplied
हाई कमिशन की ओर से जारी में बयान में कहा गया है कि सिडनी के कॉन्स्युलेट जनरल ऑफ इंडिया मामले पर सीधे मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया से बात की है और विज्ञापन वापस लेने को कहा है.
