'भारत, हम आपके साथ हैं': SBS रेडियोथॉन, भारत के COVID संकट के लिए धन जुटाने की अपील

भारत दुनिया के सबसे खराब COVID संकट से गुज़र रहा है, SBS India COVID अपील रेडियोथॉन का उद्देश्य यूनिसेफ के माध्यम से धन जुटाकर संकटग्रस्त भारत की सहायता करना है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके और उन तक तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सके।

India has been recording an average of 4000+ COVID deaths every day since the past few weeks

India has been recording an average of 4000+ COVID deaths every day since the past few weeks. Source: AAP Image/Avishek Das / SOPA Images/Sipa USA

भारत के COVID-19 संक्रमण में आई तेज़ी ने हज़ारों लोगो की जान ले ली और अनगिनत परिवारों को तबाह कर दिया। COVID-19 की दूसरी लहर ने भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को भी हिलाकर कर रख दिया जहाँ लोग चिकित्सा के लिए जूझ रहे हैं।

अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। गहन देखभाल इकाइयाँ अक्षम हैं और लोगों को आपातकालीन कमरों में आने से रोका जा रहा है क्योंकि वह पूरी तरह से भर चुके हैं।

भारत में इस बढ़ती सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति से निपटने के लिए, एसबीएस रेडियो धन जुटाने के लिए एसबीएस इंडिया कोविड अपील रेडियोथॉन लॉन्च कर रहा है और बुलंद आवाज़ में कह रहा है "भारत, हम आपके साथ हैं"।
India COVID
A woman mourns as her relative died of COVID-19 at a hospital in Ahmedabad, India. Source: AAP Image/EPA/Divyakant Solanki
एसबीएस में ऑडियो और लैंगुएज कॉन्टेंट के निदेशक, डेविड हुआ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में लोग भारत में बिगड़ते कोरोनावायरस के प्रकोप से त्रस्त हैं।

"कई ऑस्ट्रेलियाई भारत में परिवार और दोस्तों के बारे में बहुत चिंतित हैं और वह अक्सर यह नहीं जानते कि इसके बारे में क्या किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि एसबीएस की यूनिसेफ इंडिया अपील समुदाय को- विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई में रह रहे भारतीय लोगों को जोड़ने का काम करेगी, डेविड हुआ कहते हैं।
कभी-कभी कुछ किया जाना, चाहे वह कितना भी बड़ा या छोटा हो, सहायता की भावना में मदद कर सकता है - डेविड हुआ
SBS India COVID अपील रेडियोथॉन क्या है?

इस विशेष प्रयास के माध्यम से हम यूनिसेफ के साथ, भारत में ऐसे लोगों, परिवारों और कमज़ोर समुदायों जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता हो सकती है उनके लिए धन एकत्र कर रहे हैं।

21 मई को, हमारी दक्षिण एशियाई कार्यक्रम टीमों के प्रसारक और निर्माता इस सहयोगात्मक प्रयास में रेडियो और फेसबुक पर छह घंटे की विशेष ऑनलाइन कवरेज करेंगे।

'भारत, हम आपके साथ हैं' कहने के लिए हम से जुड़ें

शाम 4 से रात 10 बजे तक हम से जुड़ें, इस दौरान एसबीएस गुजराती, हिंदी, तमिल, पंजाबी, मलयालम, बांग्ला, उर्दू और अन्य भाषा कार्यक्रम आपके लिए ऑस्ट्रेलिया के आसपास से लाइव कवरेज और भारत से जमीनी रिपोर्ट लेकर आएँगे।

आप हमारे एसबीएस भाषा के फेसबुक पेजों के माध्यम से यह कवरेज ऑनलाइन देख सकते हैं।

धन का उपयोग कैसे किया जाएगा?

एसबीएस रेडियोथॉन में आपकी सहायता :

  • गंभीर COVID-19 मामलों के इलाज के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के ज़रिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन की पहुँच बढ़ाएगी।
  • सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से कुछ में तीव्र, सटीक परीक्षण मशीनें प्रदान करेगी।
  • यूनिसेफ समर्थित COVAX पहल के माध्यम से COVID-19 टीकों के चल रहे वितरण में मदद करेगी।
कैसे दान करें?

आप आज ही दान करने के लिए india.unicef.org.au/sbsindiacovidappealradiothon पर जा सकते हैं या 1300 884 233 पर कॉल कर सकते हैं। $2 से ऊपर के सभी दान, कर-कटौती योग्य हैं।

कृपया उदारतापूर्वक दान करें और भारत में परिवारों और समुदायों की सुरक्षा के लिए यूनिसेफ की महत्वपूर्ण जीवनरक्षक आपूर्ति और सेवाओं में मदद करें।


Share

Published

By SBS Radio
Source: SBS

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand