गुजरात तट के पास जाखू के नजदीक पाकिस्तानी कमांडो सैनिकों की नाव डूब गई थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वे भारतीय मछुआरों की नौकाओं का पीछा कर रहे थे. एनडीटीवी ने अपनी खबर में लिखा है कि पाकिस्तानी नाव मछुआरों की एक नाव से टकरा कर डूब गई. इस नाव में छह कमांडो सवार थे. खबर है कि इनमें से तीन सैनिक डूब गए. दो को भारतीय सैनिकों ने बचा लिया जबकि एक अभी भी लापता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि डूबने से जिन पाक सैनिकों की जान चली गई, उनके शवों को बचाए गए सैनिको के साथ पाकिस्तान भेज दिया गया है. इस घटना के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान मरीन सिक्यॉरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने भारत के 63 मछुआरों और उनकी सात नौकाओं को रिहा कर दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त काफी तनाव है. संयोग है कि यह तनाव एक पूर्व भारतीय नौसेना अफसर के कारण ही है. कुलभूषण जाधव नाम के इस सैनिक को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए गिरफ्तार किया था और कुछ दिन पहले वहां की सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुना दी. भारत का कहना है कि जाधव जासूस नहीं हैं और उन्हें दी गई सजा अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक अवैध है. इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
क्या आपने एसबीएस हिंदी का फेसबुक पेज लाइक किया?
