Share
क्या आपका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है? कितने तैयार हैं आप
बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, हो सकता है कि आप भी उन अभिभावकों में से हों जिनका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है. ज़ाहिर तौर पर ये न केवल बच्चों के लिए उनकी ज़िंदगी के अहम पल हैं बल्कि अभिभावकों के लिए भी ये क्षण भावुक करने वाले होते हैं. लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने की ज़िम्मेदारी कोई छोटी बात नहीं है. अच्छा ये बताइये कि आपको किन किन समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. अगर आपकी भी समस्या भी मंजू या फिर वैशाली की तरह रोज बच्चों के टिफिन पैक करने को लेकर है तो इस रिपोर्ट को ज़रूर सुनिए हो सकता हैं आपको यहां कुछ हल भी मिल जाएं.

Children's right in Australia Source: Getty Images
Published
By Gaurav Vaishnava