भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों का शेड्यूल

कई बार टाले जाने के बाद, आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

Australia v India - ODI: Game 3

File Photo :Virat Kohli of India celebrates the wicket of Aaron Finch Source: Getty Images/Darrian Traynor

बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।


मुख्य बातेंः

  • भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी।

  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

  • स्टेडियम में कितने दर्शकों को इजाजत दी जाएगी, इस पर फैसला होना अभी बाकी है।


भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी, जहां खिलाड़ियों को दो हफ्ते का एकांतवास बिताना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास की इजाजत होगी।

दौरे की शुरुआत वनडे मैचों के साथ होगी। पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 29 नवंबर को दूसरा मैच इसी मैदान पर होगा जबकि तीसरा मैच कैनबरा में 2 दिसंबर को होगा।
वन डे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। दूसरा और तीसरा मैच सिडनी में 6 और 8 दिसंबर को होगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी के लिए टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर को ऐडिलेड में शुरू होगी।

दूसरा मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से और चौथा गाबा मैदान में 15 जनवरी से होगा।
Indian cricket fans
Source: SBS
ऐडिलेड में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

अभी यह तय नहीं हो पाया है कि मैच देखने के लिए कितने दर्शक मैदान पर जा सकेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम ने खबर दी है कि अभी इस बारे में फैसला नहीं हुआ है लेकिन कुछ संख्या में दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है। टिकटों की बिक्री नवंबर के मध्य से शुरू हो सकती है।

यह रहा पूरा कार्यक्रमः

Dettol ODI Series v India   

First ODI: Friday, November 27 – Sydney Cricket Ground (Day-Night) 

Second ODI: Sunday, November 29 – Sydney Cricket Ground (Day-Night) 

Third ODI: Wednesday, December 2 – Manuka Oval, Canberra (Day-Night) 

Dettol T20 INTL Series v India

First T20: Friday, December 4 – Manuka Oval, Canberra (Night) 

Second T20: Sunday, December 6 – Sydney Cricket Ground (Night) 

Third T20: Tuesday, December 8 – Sydney Cricket Ground (Night) 

Vodafone Test Series v India

First Test: December 17-21 – Adelaide Oval (Day-Night) 

Second Test: December 26-30 – Melbourne Cricket Ground 

Third Test: January 7-11 – Sydney Cricket Ground 

Fourth Test: January 15-19 – The Gabba, Brisbane

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.

यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में https://sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter


Share

Published

By Mosiqi Acharya

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों का शेड्यूल | SBS Hindi