Share
जानिए, अशोक कैसे बने हास्य कवि अशोक चक्रधर
अशोक चक्रधर हिंदी के हास्य कवियों में जिस स्थान पर आज हैं, वहां वह पूरी एक पीढ़ी से बने हुए हैं. 1970 के दशक में मंच पर कविता पाठ करने से लेकर सोशल मीडिया के दौर में फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियोज के वायरल हो जाने तक शायद ही कोई और दूसरा हिंदी कवि हो जिसने रॉक स्टार सा इतना लंबा दौर देखा हो. लेकिन अशोक कब और कैसे अशोक चक्रधर बने, यहां जानिए...
Published
Updated