पिछले दो दिन से विंग कमांडर अभिनंदन का एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा है कि वह जल्द से जल्द उड़ान शुरू करना चाहते हैं.
बीते बुधवार अभिनंदन ने भारतीय वायुसेना के मिग 21 विमान में उड़ान भरी थी जब पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे. उनका विमान पाकिस्तानी इलाके में गिर गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शांति के प्रतीक के तौर पर अभिनंदन को भारत को लौटा रहे हैं. शुक्रवार को अभिनंदन वाघा सीमा के रास्ते भारत आए थे.
उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है. एक सैन्य अफसर के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि अभिनंदन को जल्द से जल्द उड़ान के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है.
भारतीय सीमा में प्रवेश करने के लिए लगभग ढाई घंटे बाद शुक्रवार रात भारतीय समयानुसार करीब पौने बारह बजे अभिनंदन दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्हें एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट ले जाया गया. वहां गहन स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल भेज दिया गया.
शनिवार को भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने उनसे मुलाकात की थी.
भारत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अभिनंदन का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. ऐक्टर मोहनलाल ने ट्विटर पर विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम लिखा.
