भारत की रहने वाली 21 साल की जसमीन कौर का मृत शरीर साउथ ऑस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स रेंज में ज़मीन से खोदकर निकाला गया है. पुलिस ने एक 20 साल के एक युवक को जसमीन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मुख्य बातें:
- जसमीन कौर एडिलेड के एक एज्ड केयर में काम करती थी और वो शनिवार 6 मार्च से गायब थी.
- जसमीन के मृत शरीर को एडिलेड से करीब 430 किलोमीटर दूर फ्लिंडर्स रेंज में ज़मीन में दफ़्न पाया गया है.
- पुलिस ने इस मामले में एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है जो कि जमसीन का परिचित है.
आपको बता दें कि जसमीन एक एज्ड केयर केंद्र में काम करती थी.
कुराल्टा पार्क में रहने वाले इस युवक की पहचान गुप्त रखी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो जसमीन का जानकार था. इस युवक को मंगलवार को पोर्ट ऑगस्टा मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां इसने ज़मानत के लिए आवेदन नहीं किया.
पुलिस ने इस मामले में अदालती कार्यवाही शुरु करने के लिए 9 महीने का समय मांगा है. जिसका मतलब है कि गिरफ्तार किया गया युवक दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में ही रह सकता है.
पुलिस ने बताया कि इस युवक ने ही पुलिस को जसमीन के शरीर तक पहुंचाया जो कि साउथ ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग में हॉकर के नज़दीक एक गहरी कब्र में दफ़नाया गया था.
पुलिस के मुताबिक इस युवक ने जसमीन की हत्या में उसकी किसी भी भूमिका से इनकार किया है.
बताया जा रहा है कि पहले इस युवक पर किसी की मौत को कोरोनर को नहीं रिपोर्ट करने का आरोप लगाया गया था लेकिन बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे हत्या का आरोपी बनाया है.
हालांकि जसमीन की मौत किन कारणों से हुई ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.