जेटस्टार ने पेश की 19 डॉलर में टिकट, क्वॉन्तस देगी तीन गुना पॉइंट्स

कोरोनावायरस के दौरान हफ्तों तक बंद रहने के बाद नुकसान झेल रहीं एयरलाइंस ग्राहकों को लुभाने के लिए नए ऑफर पेश कर रही हैं.

A Jetstar plane takes off at Kingsford Smith International Airport in Sydney, Monday, November 27, 2017.  (AAP Image/Daniel Munoz) NO ARCHIVING

A Jetstar plane takes off at Kingsford Smith International Airport in Sydney Source: AAP

जेटस्टार ने अपने किरायों में कमी का ऐलान किया है तो क्वॉन्तस ने नियमित ग्राहकों को अतिरिक्त पॉइंट्स देने की बात कही है.


मुख्य बातेंः

  • जेटस्टार और क्वॉन्तस ने ग्राहकों के लिए योजनाएं पेश की हैं.
  • मार्च में सीमाएं बंद होने के बाद से एयरलाइंस का कामकाज ठप्प था.
  • हाल ही में कुछ राज्यों ने सीमाएं खोली हैं.

जेस्टार ने कहा है कि वह दस हजार लोगों को 22 जगहों की यात्रा के लिए सिर्फ 19 डॉलर में टिकट देगी. इन जगहों में मेलबर्न-सिडनी, सिडनी-गोल्डकोस्ट, मेलबर्न-बैलिना, ब्रिसबेन-विटसंडे और ऐडिलेड-केयर्न्स शामिल हैं.

कुछ अन्य जगहों की यात्राओं के किराए में भी छूट दी गई है.

क्वॉन्तस की छूट में फ्रीक्वेंट फ्लायर्स के लिए तीन गुना पॉइंट्स की पेशकश है.

दोनों ही एयरलाइंस अपने ग्राहकों को यात्रा की तारीख बदलने की मुफ्त सुविधा देने की बात कह रही हैं.

क्वॉन्तस के प्रमुख ऐलन जॉयस ने कहा कि पिछले दो हफ्ते में कुछ सीमाएं खुलने के बाद जेटस्टार और क्वॉन्तस के घरेलू नेटवर्क पर लगभग चार लाख टिकटें बिकी हैं.

Quantas coronavirus job loss
Qantas announces its profit. Source: Pixabay

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए ऑफर नए ग्राहकों को लुभाएंगे और एयरलाइंस फिर से अपने पांवों पर खड़ी हो पाएंगी.


Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं. 


Share

2 min read

Published




Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now