बताया जा रहा है कि जेटली घर से ही काम कर रहे हैं बीते सोमवार से वो ऑफिस नहीं आए हैं। अपने ट्वीट में जेटली कहते हैं कि वो किडनी से संबंधित परेशानी और इन्फैक्शन से जूझ रहे हैं इसलिए वो सुरक्षित वातावरण में ही काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आगे के इलाज के बारे में उनके डॉक्टर तय करेंगे।
उधर जेटली की बीमारी की खबर मिलते ही ट्विटर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए संदेश मिलने लगे। पिछले दिनों मानहानि के एक मुकदमे पर उनसे माफी मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वो उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने भी ट्वीट कर जेटली के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता फारुख अब्दुल्ला की ओर से भी जेटली को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
वहीं सरकार में जेटली के साथियों ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु लिखते हैं.
जेटली डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए राज्यसभा में चुने जाने के बाद शपथ ग्रहण के लिए भी नहीं पहुंचे। उनके कई विदेश दौरे भी रद्द कर दिए गए हैं। साल 2014 में उनका एक बड़ा ऑपरेशन भी हो चुका है।
