
भारत की चुनौती
पहले दिन 50 मीटर बटरफ्लाई कैटेगरी में तैराक साजन प्रकाश पूल में उतरेंगे, वहीं बैडमिंटन टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से होगा। आपको बता दें कि भारतीय बैडमिंटन टीम में पी वी सिंधू जैसी स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी है जो 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम और बास्केटबॉल टीम भी 5 तारीख को ही अपने अभियान की शुरूआत करेगी।
पहले दिन का कार्यक्रम
तो चलिए पहले दिन का तय कार्यक्रम आपको सिलसिलेवार बता दें।
5 अप्रैल 9:01 बजे – बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम ग्रुप प्ले स्टेज में भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा।
9:32 बजे – महिला हॉकी के पूल A में भारत का मुकाबला वेल्स की टीम से होगा।
18:33 बजे – बास्केटबॉल में महिला प्रीलिमनरी राउंड के पूल B के मुकाबले में भारत का मुकाबला जमैका से होगा।
19:01 बजे – बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम ग्रुप प्ले स्टेज के ग्रुप A में भारत की मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
और
20:00 बजे – पुरुष बास्केटबॉल में प्रीलिमनरी राउंड के पूल B के मुकाबले में भारत का मुकाबला कैमरून से होगा।
आपको बता दें कि भारत 18 खेलों में से 15 खेलों के अलग-अलग स्ट्रीम में भाग ले रहा है। और पिछले बार के 215 खिलाड़ियों के मुकाबले इस बार 227 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अब देखना ये होगा कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के हाथ पदकों की कितनी उम्मीद लगती है।
