कार्तिक चवाली अभी दो साल का हुआ नहीं है लेकिन उसका ज्ञान बड़े-बड़ों को छका सकता है. दुनिया के नक्शे पर उसे दर्जनों देशों की पहचान है. उनकी राजधानियां पता हैं. और ग्रहों की भी जानकारी है.
कार्तिक के माता-पिता को अपने बच्चे की इस अद्भुत क्षमता का पता तब चला जब वह एक साल का था. वे उसे कुछ न कुछ पढ़कर सुनाते रहते थे लेकिन जब घर में दुनिया का नक्शा आया तो कार्तिक की प्रतिक्रिया अलग थी.
ब्रिसबेन में एक आईटी कंपनी में जनरल मैनेजर विशी चवाली ने 7 न्यूज को बताया, "जब वो करीब 14 महीने का था तो हमने उसे एक नक्शा दिया. और हम हैरान रह गए कि हमने उसे जो बताया था, उसे ना सिर्फ याद रहा बल्कि अगले दिन भी उसने इसे पहचान लिया."
कार्तिक की मां शैलजा कांडुकुरी भी एक आईटी प्रोफेशनल हैं. वह कहती हैं कि बच्चे की क्षमताओं की पहचान तो माता-पिता ही कर सकते हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह कुछ ऐसा खास कर रही हैं जो कार्तिक को बाकी बच्चों से अलग करता हो.
चवाली कहते हैं कि वे अपने बच्चे को अभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखेंगे ताकि उसका बचपन असलियत से भरा हो ना कि मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया से.
