Share
लेबर पार्टी का वादा, सत्ता में आए तो एशियाई भाषाओं के लिए विशेष योजना
आस्ट्रेलिया में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले केवल 11 फीसदी छात्र विदेशी भाषाओं का अध्ययन कर रहे हैं. उसमें से भी एशियाई भाषाओं का अध्ययन करने वालों की संख्या और कम है. अब आस्ट्रेलियन लेबर पार्टी ने वादा किया है कि अगर अगले साल होने वाले आम चुनावों में वो जीतते हैं तो एशियाई भाषाओं के लिए 32 मिलियन डॉलर का प्रावधान करेंगे. साथ ही 100 से ज्यादा स्कॉलरशिप भी इन भाषाओं में दी जाएंगी. कई संस्थानों सहित हिंदी भाषा के लिए काम करने वाले लोगों ने भी लेबर पार्टी के इन वादों का स्वागत किया है.

Source: AAP
Published
Updated
By Greg Dyett, गौरव वैष्णव