लंदन के मेयर ने कहा, भारत से माफी मांगे ब्रिटेन

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Sadiq Khan

Mayor of London, Sadiq Khan stands in silence after laying a wreath at martyrs' memorial, during his visit to the Jallianwala Bagh Memorial in Amritsar, India. Source: AAP Image/EPA/RAMINDER PAL SINGH

भारत और पाकिस्तान के दौरे पर गए सादिक खान ने बुधवार को अमृतसर में जलियांवाला बाग का दौरा किया. वहां मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में खान ने कहा कि ब्रिटिश सरकार को उस हत्याकांड के लिए औपचारिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

खान ने कहा, "मेरे लिए जलियांवाला बाग की यात्रा बेहद अहम थी. भारत के सिख, हिंदू और मुसलमान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जनरल डायर और उनके सैनिकों ने दरवाजे बंद करके आदमी, औरतों और बच्चों पर गोलियां दागीं. मैंने वो कुआं देखा जिसमें गिरने से लोगों की जान गई. मेरा मानना है कि ब्रिटिश सरकार को अपनी गलतियों को लिए माफी मांगनी चाहिए. कुछ लोग तो इस घटना के लिए नरसंहार तक का इस्तेमाल करते हैं. ब्रिटिश सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."

जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को वैशाखी के दिन हुआ था जब ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने 10 हजार निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाईं. दो साल बाद इस घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं.

2013 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जलियांवाला बाग की यात्रा की थी और इस घटना को "ब्रिटिश इतिहास की बेहद शर्मनाक घटना" कहा था. लेकिन औपचारिक तौर पर अभी ब्रिटेन ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है, जिसकी मांग अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों की तरफ से होती रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सादिक खान के बयान पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "मुझे ये बात सुनकर खुशी हुई है. वह लंदन के मेयर हैं. अगर वो ये बात कह रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है."

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार को जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए माफी मांगनी चाहिए.

भारत और पाकिस्तान के दौरे पर गए सादिक खान ने बुधवार को अमृतसर में जलियांवाला बाग का दौरा किया. वहां मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में खान ने कहा कि ब्रिटिश सरकार को उस हत्याकांड के लिए औपचारिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

खान ने कहा, "मेरे लिए जलियांवाला बाग की यात्रा बेहद अहम थी. भारत के सिख, हिंदू और मुसलमान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जनरल डायर और उनके सैनिकों ने दरवाजे बंद करके आदमी, औरतों और बच्चों पर गोलियां दागीं. मैंने वो कुआं देखा जिसमें गिरने से लोगों की जान गई. मेरा मानना है कि ब्रिटिश सरकार को अपनी गलतियों को लिए माफी मांगनी चाहिए. कुछ लोग तो इस घटना के लिए नरसंहार तक का इस्तेमाल करते हैं. ब्रिटिश सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."

जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को वैशाखी के दिन हुआ था जब ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने 10 हजार निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाईं. दो साल बाद इस घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं.

2013 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जलियांवाला बाग की यात्रा की थी और इस घटना को "ब्रिटिश इतिहास की बेहद शर्मनाक घटना" कहा था. लेकिन औपचारिक तौर पर अभी ब्रिटेन ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है, जिसकी मांग अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों की तरफ से होती रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सादिक खान के बयान पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "मुझे ये बात सुनकर खुशी हुई है. वह लंदन के मेयर हैं. अगर वो ये बात कह रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है."

Follow us on Facebook.


Share

4 min read

Published

Source: SBS Hindi


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand