ये तस्वीरें शेयर करते हुए सुरेश प्रभु ने लिखा है, "नए विस्टाडोम कोच की तस्वीरें शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही है. इनमें शीशे की छत, घूमने वाली सीटें, एलईडी लाइट और जीपीएस सिस्टम जैसे फीचर्स हैं."
सुरेश प्रभु ने इन विस्टाडोम कोच वाली एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन विशाखापट्टनम से अराकू के बीच चलेगी.
इस ट्रेन के डब्बे एयरकंडिशंड हैं. खिड़कियां बड़ी बड़ी हैं और लाउंज भी है. एनडीटीवी की रिपोर्ट है कि 40 सीटों वाले इस कोच के निर्माण में 3.38 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसकी सीटें 360 डिग्री पर घूम सकती हैं.
और मजेदार खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
Share
