पिछले हफ्ते पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में यह फैसला किया गया है. असोसिएशन के ट्रैजरर अजय त्यागी ने मीडिया को बताया, "सीआरपीएफ के हमारे शहीदों के प्रति समर्थन में हमने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं."
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 तस्वीरें स्टेडियम में अलग-अलग जगहों पर लगी थीं, जिन्हें हटाया गया है. इनमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों की तस्वीरें भी हैं.
2011 वर्ल्ड कप के उस सेमीफाइनल की भी तस्वीरें उतारी गई हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. 30 मार्च 2011 को खेले गए उस मैच को देखने दोनों देशों के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी भी आए थे.

इसी तरह के कदम भारत की अन्य जगहों पर भी उठाए गए हैं. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने अपने यहां लगी इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया है. क्लब के अध्यक्ष प्रेमल उडानी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हम एक स्पोर्ट्स क्लब हैं. आमतौर पर हम राजनीति और खेल को अलग अलग रखते हैं लेकिन कुछ बातें खेल के परे होती हैं. इमरान एक महान खिलाड़ी थे लेकिन आज वह एक ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं जो हमारे साथ छद्म यु्द्ध लड़ रहा है. हम सब दुख में हैं. हम बस अपनी तरफ से प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराना चाहते हैं."
पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारत सरकार ने भी पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.
