मोहाली स्टेडियम ने भी हटाईं पाक खिलाड़ियों की तस्वीरें

पंजाब के मोहाली में क्रिकेट स्टेडियम में लगीं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटा ली गई हैं. पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में लगीं ये तस्वीरें दीवारों से उतार दीं.

Prime Minister Imran Khan

In this photo provided by the office of Pakistan Tehreek-e-Insaf party, (Tehreek-e-Insaf via AP) Source: Tehreek-e-Insaf

पिछले हफ्ते पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में यह फैसला किया गया है. असोसिएशन के ट्रैजरर अजय त्यागी ने मीडिया को बताया, "सीआरपीएफ के हमारे शहीदों के प्रति समर्थन में हमने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली हैं. हम पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं."

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 15 तस्वीरें स्टेडियम में अलग-अलग जगहों पर लगी थीं, जिन्हें हटाया गया है. इनमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के अलावा जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों की तस्वीरें भी हैं.

2011 वर्ल्ड कप के उस सेमीफाइनल की भी तस्वीरें उतारी गई हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था. 30 मार्च 2011 को खेले गए उस मैच को देखने दोनों देशों के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी भी आए थे.

I S Bindra Cricket Stadium, Mohali
I S Bindra Cricket Stadium, Mohali Source: Wikimedia Commons

इसी तरह के कदम भारत की अन्य जगहों पर भी उठाए गए हैं. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने अपने यहां लगी इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया है. क्लब के अध्यक्ष प्रेमल उडानी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हम एक स्पोर्ट्स क्लब हैं. आमतौर पर हम राजनीति और खेल को अलग अलग रखते हैं लेकिन कुछ बातें खेल के परे होती हैं. इमरान एक महान खिलाड़ी थे लेकिन आज वह एक ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं जो हमारे साथ छद्म यु्द्ध लड़ रहा है. हम सब दुख में हैं. हम बस अपनी तरफ से प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराना चाहते हैं."

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारत सरकार ने भी पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.


Share

2 min read

Published

Updated

By विवेक कुमार


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand